08 Oct 2025
Photo: Instagram/@Rheakapoor
करवा चौथ सिर्फ व्रत और पूजा का त्योहार नहीं है, बल्कि ये महिलाओं के सजने-सवरने का भी त्योहार होता है.
Photo: AI Generated
इस दिन महिलाएं खूबसूरत और यूनिक साड़ियां पहनकर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
Photo: Instagram/@RheaKapoor
यूं तो राधिका का हर लुक कमाल होता है, लेकिन जब-जब वह साड़ी पहने दिखती हैं सभी का दिल जीत लेती हैं.
Photo: Instagram/@RheaKapoor
राधिका का स्टाइल ट्रेडिशन और फैशन का बेहतरीन मेल होता है, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपने करवा चौथ लुक को यूनिक और सबसे अलग बना सकती हैं. आइए देखें राधिका के खूबसूरत साड़ी लुक्स.
Photo: Instagram/@RheaKapoor
कॉर्सेट ब्लाउज के साथ ब्लैक लेस साड़ी: NMAAC के लॉन्च पर, राधिका ने काले रंग की लेस वाली साड़ी और कॉर्सेट स्टाइल के ब्लाउज पहना था. इसमें पुराने जमाने का आकर्षण और मॉडर्न अंदाज दोनों नजर आ रहे थे. करवा चौथ पर आप ब्लैक ना पहनकर किसी और कलर की साड़ी इस तरह कैरी कर सकती हैं.
Photo: Instagram/@ShahabDurazi
सीक्वेंस साड़ी: एक दोस्त की शादी की पार्टी में, राधिका ने सब्यसाची की सीक्वेंस साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने पन्ना जड़ित नेकलेस पहनकर लुक को एलिवेट किया था. मेटैलिक कॉपर ब्लाउज और वेवी बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
शीयर ग्रे साड़ी: राधिका एक इवेंट में शीयर ग्रे साड़ी और फ्लोरल ब्लाउज पहना था. मिनिमल मेकअप और स्ट्रेट बाल उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे. ये लुक करवा चौथ के लिए बढ़िया इंस्पिरेशन है.
Photo: Instagram
ऑफ-व्हाइट और गोल्डन साड़ी: राधिका अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में ऑफ-व्हाइट और गोल्डन साड़ी में नजर आई थीं. इसके साथ उन्होंने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नथ भी पहनी थी. करवा चौथ पर महिलाएं इस तरह की साड़ी और हल्के गोल्डन एक्सेसरीज पहनकर अपने लुक को ट्रेडिशनल बना सकती हैं.
Photo: Instagram/rheakapoor
चेनमेल साड़ी: मनीष मल्होत्रा की चेनमेल साड़ी में राधिका का बोल्ड लुक नजर आया था. ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और डायमंड जूलरी ने उनकी ट्रेडिशनल साड़ी में मॉडर्न टच जोड़ा था. करवा चौथ पर महिलाएं भी ऐसी बोल्ड और ग्लैमरस साड़ी पहनकर अपने लुक को खास और स्टाइलिश बना सकती हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
गुलाबी साड़ी: राधिका ने गुलाबी साड़ी के साथ मिनी केली बैग कैरी करके खूबसूरत लुक फ्लॉन्ट किया था. साड़ी में फ्रिल वाला डिजाइन था, जो इसे स्टाइलिश बना रहा था. करवा चौथ पर महिलाएं भी गुलाबी साड़ी और छोटे स्टाइलिश बैग के साथ अपने लुक को सजाकर त्योहार को खास बना सकती हैं.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
लाल साड़ी: करवा चौथ पर कुछ अलग ट्राई करना है तो राधिका मर्चेंट की लाल प्री-स्टिच्ड साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है. शरारा पैंट और लंबी जैकेट के साथ यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लगता है.
Photo: Instagram/@anamikakhanna