महज 58 हजार के सुर्ख लाल सूट में छा गई कपूर खानदान की लाडली, देखें Photos

25 Dec 2025

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है और उनके फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. 51 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को काफी फिट रखा है और हर आउटफिट में वो कमाल लगती हैं.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर हाल ही में कल्याण जूलर्स के एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां वो एथनिक वियर में बेहद सुंदर लग रही थीं. करिश्मा को देखकर इवेंट में शामिल फैंस काफी खुश हो गए थे और उनका नाम चिल्ला रहे थे.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

करिश्मा और करीना दोनों ही बहनें अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं. करिश्मा भी वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही लुक्स में अच्छी लगती हैं और अपने नए आउटफिट में भी वो बहुत प्यारी लग रही हैं.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

इस खास इवेंट के लिए करिश्मा कपूर ने पुनीत बलाना ऑफिशियल सुर्ख लाल चांदी टिल्ला आलिया चोगा सेट पहना था. वी-नेक डिजाइन इस सूट की खूबसूरती को बढ़ा रहा था.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

लाल चांदी टिल्ला आलिया चोगा सेट की कीमत ओगान इंडिया पर करीबन 58 हजार 300 रुपये है. अनारकली डिजाइन सूट पर बीच-बीच पर सिल्वर  का वर्क हो रखा है और काजू पर भी लेस लगी है.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

इस सूट के साथ करिश्मा ने फिज़ी गोब्लेट स्कारलेट स्टारलेट की लाल कलर की ही जूतियां पहनी हैं, जो उनके लुक पर काफी जंच भी रही है.इन जूतियों की कीमत लगभग 4,490 रुपये है.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

करिश्मा ने वैसे तो अपने लुक को मिनिमल रखा है, लेकिन उन्होंने कान में पोल्की चाइम ईयररिंग्स पहने हैं. इस सूट के साथ उनके यह ईयररिंग्स बहुत मैच कर रहे हैं.

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset

करिश्मा के ओपन हेयर और सटल मेकअप बहुत बढ़िया लग रहा है. उन पर इस तरह का लुक हमेशा ही सुंदर लगता है.सूट के साथ मैचिंग दुप्पटा है, जिसे उन्होंने अपने गले में पीछे की तरफ डाल रखा है.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor

करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक फोटो में वो फैंस के साथ पिक्चर क्लिक करवाती दिखाई दे रही हैं.

Photo: Instagram@therealkarismakapoor