गणपति पूजा पर Kapoor Sister's का देसी अवतार, सूट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

01 Sep 2025

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

कपूर खानदान की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर स्टाइल और फैशन के मामले में सभी को फेल करती हैं.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करिश्मा और करीना दोनों का वेस्टर्न से लेकर इंडियन अवतार तक फैंस के दिलों में आज भी खास जगह बना लेता है. हाल ही में दोनों बहनों ने गणेश चतुर्थी पर एथनिक अवतार फ्लॉन्ट कर सभी को घायल किया. 

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

जी हां, कपूर खानादान ने हाल ही में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया, जिसमें करीना और करिश्मा ने देसी अंदाज में सूट पहनकर बाप्पा का आशीर्वाद लिया. दोनों के सूट ना केवल खूबसूरत थे, बल्कि महंगे भी थे. 

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करिश्मा कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी मनाने के लिए @punitbalanaofficial का सेज ग्रीन कुर्ता सेट चुना. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

एक्ट्रेस का वी-नेक कुर्ता कफ्तान स्टाइल का था और इसकी नेकलाइन को गोल्डन कलर की लेस से सजाया गया था. कुर्ते पर पिंक कलर की ज्योमेट्रिक लाइंस और डॉट्स का पैटर्न था. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

कुर्ते की अम्ब्रेला स्लीव्स करिश्मा के आउटफिट में चार चांद लगा रही थी. उन्होंने इसे मैचिंग पैंट औ दुपट्टे के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस के कुर्ता सेट की कीमत 22,500 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

करीना कपूर की बात करें तो उन्हें इस मौके पर वाइट और गोल्डन लुक फ्लॉन्ट करते देखा गया. एक्ट्रेस ने @rosetreeofficial का कुर्ता सेट पहना हुआ था. 

Photo: Instagram/@Kareenakapoorkhan

करीना का कुर्ता वाइट कलर और फ्रॉक स्टाइल था, जिसकी नेकलाइन और बॉर्डर को गोल्डनकलर की लेस से सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@Kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने अपने इस कुर्ते को हिमलता सलवार के साथ पेयर किया जिस पर पतली-पतली गोल्डन स्ट्रिप्स वाला डिजाइन था और नीचे की तरफ भी गोल्डन बॉर्डर लगा था. करीना की इस सलवार की कीमत 7,500 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@Kareenakapoorkhan

करीना ने अपने लुक को और निखारने के लिए माथे पर लाल बिंदी, कानों में छोटे-छोटे झुमके पहने और अपने बालों को खुला रखा.  

Photo: Instagram/@Kareenakapoorkhan