भाभी आलिया के बाद ननद करीना ने पहना विंटेज आउटफिट, हाथी वाली चेन पहन दिखीं स्टाइलिश 

15 Dec 2025

Photo: Instagram/@kareenakpoorkhan

लियोनेल मेसी की भारत यात्रा के कारण पूरे देश में उत्साह का माहौल है. फुटबॉल फैंस तो बहुत खुश हैं ही, लेकिन बॉलीवुड सितारे और उनके बच्चे भी इस जोश में शामिल हो गए हैं.

Photo: PTI

जहां शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को मेसी से मिलवाने हैदराबाद पहुंचे थे, वहीं करीना कपूर खान भी अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ मेसी से मिलने पहुंचीं. बच्चे मेसी और अर्जेंटीना की जर्सी में दिखे, जबकि करीना का फैशन स्टाइल सबका ध्यान खींच रहा था.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपनी भाभी आलिया भट्ट की तरह ही विंटेज आउटफिट पहना. बता दें, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आलिया 70 साल पुरानी ड्रेस पहने दिखी थीं. करीना ने इस मौके पर वैलेंटिनो स्प्रिंग/समर 1993 का क्लासिक आउटफिट पहना. ये ड्रेस खुद वैलेंटिनो गरावानी ने डिजाइन की थी.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना का कैमेल कलर का सूट बॉडी फिट था और इसकी सिलाई और डिजाइन ने लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाया. उनके आउटफिट में बॉडी फिट कोट और स्कर्ट थी.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

कोट पर सफेद पर्ल्स से हाथी की कढ़ाई की गई थी. ये डिजाइन उनके लुक में अनोखा टच जोड़ रहा था. करीना के इस कोट पर आगे की तरफ गोल्ड-प्लेटेड बटन लगे थे, जो इसे और भी शानदार बना रहे थे.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने लुक को 90 के दशक की क्लासिक मिनिमलिस्ट स्टाइल में रखा. पेंसिल स्कर्ट बॉडी के साथ परफेक्टली फिट हो रही थी. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड हील्स पहनी.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने लुक को एक्सेसरीज के जरिए और भी खूबसूरत बनाया. उन्होंने 1947 के बैम्बू Gucci सनग्लासेस और बैग पहना कैरी किया, जो लुक को मॉडर्न टच दे रहे थे.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

उन्होंने जूलरी में हाथी डिजाइन वाली नेकचेन और स्टड्स पहने, जो उनके कोट पर बने हाथी वाले डिजाइन से परफेक्टली मैच हो रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने पतला सा डायमंड नेकलेस भी पहना हुआ था.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने बालों को स्लीक बन में टाई किया और मेकअप भी नेचुरल रखा. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan