08 Sep 2025
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
फिल्मों में अपने नखरीले अंदाज और शानदार फैशन से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली करीना कपूर खान अक्सर साड़ी में गजब ढाती हैं.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
साड़ी में 'बेबो' की अदाएं देखकर उनके देसी से लेकर विदेशी फैंस तक का दिल तेजी से धड़कने लगता है. इसका उदाहरण एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक है.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
दरअसल, हाल ही में करीना को ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक जूलरी स्टोर के उद्घाटन में झिलमिलाती सीक्वेंस साड़ी पहने देखा गया. सिल्वर सीक्वेंस से सजी इस साड़ी में एक्ट्रेस कुछ इस कदर सुंदर लग रही थीं कि सभी वाह-वाह कहने पर मजबूर हो गए.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना ने इवेंट के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई चमकदार और खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में बेबो ने विदेशी धरती पर अपना देसी अंदाज दिखाया.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस की साड़ी को स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया गया था, जो उनके लुक को देसी होने के बावजूद ग्लैमरस बना रहा था. करीना ने साड़ी लुक को मॉडर्न बनाने के लिए उसे हाई- हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना था.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
साड़ी और ब्लाउज पर लगे सिल्वर सीक्वेंस (सितारे) एक्ट्रेस के पूरे लुक को हाइलाइट कर रहे थे. ऐसे में ऐसे में उन्होंने अपनी जूलरी सिंपल रखनी चुनी. इससे सबका ध्यान उनकी साड़ी पर आकर्षित रहा.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
जूलरी के नाम पर करीना ने कानों में लंबे-लंबे डायमंड इयररिंग्स और हाथों में डायमंड कड़े पहने थे, जो उनकी साड़ी के साथ मैच कर रहे थे.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना ने अपने लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाने के लिए शानदार मेकअप किया. उन्होंने ब्रॉन्ज और अर्थी टोन मेकअप चुना और सॉफ्ट पीच लिपस्टिक लगाई.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखते हुए लुक में चार-चांद लगाए. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan