45 की उम्र में स्कर्ट पहन इतराईं पटौदी खानदान की बहू, बेटे जेह को किया Kiss, देखें Photos

21 Nov 2025

Credit: Credit Name

पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान का हर लुक फैंस को अपना दीवाना बना देता है. चाहे फिर वो वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल. बेबो का हर अंदाज चंद मिनटों में ही लोगों के बीच पॉपुलर हो जाता है.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

 करीना ने स्कर्ट में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस उम्र में भी उनका ये स्टाइलिश और एलीगेंट लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. 

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

करीना कपूर के नए लुक की बात करे तो उन्होंने शर्ट के साथ स्कर्ट पहन रखी है और अपने बालों का स्लीक बन बनाया हुआ है. जो उनके इस बॉसी लुक पर खूब जंच रहा है. 

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

करीना की यह रेशमी कलरफुल शर्ट नमजा कॉउचर के लेटेस्ट कलेक्शन 'चू त्सो री' से है, जिस पर पानी, झील और पहाड़ की कहानियां प्रिंट है.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

करीना की स्कर्ट री-सेरेमोनियल कलेक्शन से है, जो टेक्सचर्ड, अर्थ-टोन्ड स्कर्ट है, जिसका डार्क टॉप सेक्शन धीरे-धीरे लाइटर और शिमरिंग बॉटम में बदल जाती है.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

स्कर्ट के नीचे लगाया शिमरिंग बॉटम इसे यूनिक और स्टाइलिश बना रहा है. बेबो ने मिक्स एंड मैचिंग करते हुए शर्ट-स्कर्ट के साथ एनिमल प्रिंट हील्स पेयर की हैं.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

करीना ने कानों में ड्रॉप ईयररिंग्स पहने हैं. बेबो के हाथ में वॉच और डायमंड रिंग है, जो उनके इस लुक को एलीगेंट टच दे रहे हैं. मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपना यह लुक कंप्लीट किया है.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

आखिर फोटो में करीना ने अपने लाडले बेटे जेह के गाल को पकड़ रखा है और वो उनके गाल पर किस करने के लिए झुक रही हैं.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan

व्हाइट शर्ट और डार्क ब्लू शर्ट पैंट में जेह नजर आ रहे हैं, जो उनकी स्कूल ड्रेस है. क्योंकि बेबो ने कैप्शन में बताया है कि जेह स्कूल से आकर उनको हग करने आए थे.

Photo:Instagram@kareenakapoorkhan