दिल जीत ले गईं बेबो! कुर्ती-प्लाजो पर स्नीकर्स...देखें करीना कपूर का कूल लुक

26 Sep 2025

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

करीना कपूर अपने स्टाइल और फैशनसेंस से हर बार लोगों को चौंका देती हैं. गाउन से लेकर साड़ी में बेबो का अंदाज हर सबसे हटकर लगता है.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

सैफ की बेगम का नया लुक भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी सादगी ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जो उनकी नई फिल्म फिल्म 'दायरा' के सेट की हैं. जहां वो गुलजार साहब से मिलीं.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

गुलजार साहब ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना है और उसके साथ गले में साफा डाला हुआ है. 91 साल के गुलजार साहब से मिलकर बेबो बहुत खुश नजर आ रही हैं.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

बेबो के लुक की बात करें तो इस बार वो बेहद ही सादगी भरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं. जो लोगों को बहुत अच्छा लगा है, उन्होंने नीले रंग के सादी कुर्ती के साथ सफेद कलर का प्लाजो पहना है.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

करीना ने कॉलर वाली कुर्ती पहनी है और उसकी थ्री क्वाटर लेंथ स्लीव्स है, उसमें पॉकेट्स और व्हाइट कलर के बटन लगे हैं, कुर्ती का स्लिट उसे स्टाइलिश बना रहा है.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

सबसे दिलचस्प बात ये है कि कुर्ती और प्लाजो के साथ एक्ट्रेस ने पैरों में व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहन रखें है, जिस पर सबकी नजरें ठहर रही हैं.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

करीना अक्सर ही हील्स में दिखाई देती हैं, लेकिन पहली बार वो कुर्ती-पलाजो के साथ स्नीकर्स पहने नजर आई हैं. 

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

नो-मेकअप लुक में भी करीना बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने कोई अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. करीना ने सिर्फ अपने कानों में छोटी-बालिया पहन रखी है जो उनके लुक पर जच रही हैं.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan

ऑफिस और कॉलेज गर्ल भी करीना कपूर के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं और कुर्ती-प्लाजो के साथ स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं.

Photo: instagram /@kareenakapoorkhan