लेपर्ड प्रिंट साड़ी..कुंदन हार में करीना का दिखा रॉयल अंदाज, देख कहेंगे छा गईं बेबो

10 Oct 2025

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

जब भी करीना कपूर खान किसी इवेंट में पहुंचती हैं, सबकी नजरें उन पर ही टिक जाती हैं. 45 साल की उम्र में भी उनका फैशन सेंस लाजवाब है.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना हर बार अपने लुक से फैन्स को नया स्टाइल आइडिया देती हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए एक इवेंट में भी एक्ट्रेस सबका ध्यान खींचती नजर आईं.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

उन्होंने इस बार लेपर्ड प्रिंट की साड़ी पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया.चलिए, देखते हैं करीना के इस लुक से हम क्या स्टाइल टिप्स ले सकते हैं.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने इवेंट के लिए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के रिजॉर्ट 2015 कलेक्शन की साड़ी पहनी. साड़ी को करीना के हिसाब से कस्टमाइज किया गया था.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

बेहद लाइट और सॉफ्ट शिफॉन फैब्रिक से बनी इस साड़ी पर येलो और ब्लैक कलर का लेपर्ड प्रिंट था. साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करीना का इसे पहनने का अंदाज लगा रहा था.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने साड़ी बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी की थी. उन्होंने पल्लू को अपने कंधे पर टक किया हुआ था, जिससे उनके इस बोल्ड लुक में एक खूबसूरत और ग्रेसफुल टच आ गया.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने साड़ी के साथ मैचिंग लेपर्ड प्रिंट डीप-नेक ब्रालेट ब्लाउज और फुल स्लीव केप पहनी थी, जो मोनोक्रोम फैशन का बढ़िया एक्सांपल दे रही थी. 

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को नीले और हरे पन्नों से सजे भारी भरकम खूबसूरत कुंदन हार, मैचिंग झुमकों और अंगूठियों के साथ कंप्लीट किया. ये जूलरी करीना को रॉयल लुक दे रही थी.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने खुले बाल, परफेक्ट मेकअप और ब्लैक पॉइंटेड हील्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan