10 Oct 2025
Photo: Instagram/@rheakapoor
करीना कपूर खान अपने हर लुक से ये बात साबित करती हैं कि उन्हें यूं ही फैशन आइकन नहीं कहा जाता है. 45 की उम्र में भी उनका स्टाइल और फैशन लाजवाब है, जो लोगों का दिल जीत लेता है.
Photo: Instagram/@rheakapoor
लेपर्ड प्रिंट साड़ी और पन्ने से सजा हार पहन अपने रॉयल रॉयल लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध करने के बाद करीना ने अपने नए लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
Photo: Instagram/@rheakapoor
दुबई के एक इवेंट में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस ने ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया, जो लोगों को दीवाना बना रहा है. उन्होंने इस मौके के लिए ब्लैक गाउन पहना, जो उन्हें बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रहा है.
Photo: Instagram/@rheakapoor
करीना ने डिजाइनर राहुल मिश्रा का खूबसूरत ब्लैक गाउन पहना, जिसमें क्लासिक एलिगेंस और मॉडर्न स्टाइल को बेहतरीन ढंग से कंबाइन किया गया है.
Photo: Instagram/@rheakapoor
ट्रांसपेरेंट/नेट की डिजाइनर स्लीव्स और खूबसूरत डीप नेकलाइन गाउन को मॉडर्न और ग्लैमरस बना रही थी. वहीं इसका फिटेड डिजाइन करीना को उनके बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका दे रहा था.
Photo: Instagram/@rheakapoor
रिया कपूर द्वारा गाउन को जिस तरह स्टाइल किया गया है वो इसकी खूबसूरती को और ज्यादा निखार रहा था और ट्रांसपेरेंट डिटेल इसे खास बना रही थी.
Photo: Instagram/@rheakapoor
करीना कपूर ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए @mehtasons1931 के स्टड इयररिंग्स और @abfjewels की खूबसूरत रिंग पहनी.
Photo: Instagram/@rheakapoor
इसके साथ ही उन्होंने @ysl की अंजा 105 राइनस्टोन-डॉटेड शीर मेश पंप्स पहनी. ये हील्स खास करीना के लिए डिजाइन की गई थीं.
Photo: Instagram/@rheakapoor
खुले बाल और ग्लैमरस मेकअप के साथ करीना का लुक लाजवाब लग रहा था. एक्ट्रेस का ये लुक देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है.
Photo: Instagram/@rheakapoor