Kareena ने 24 साल बाद फिर फ्लॉन्ट किया Poo वाला स्टाइल, वन शोल्डर आउटफिट पहन लगीं ग्लैमरस

09 Sep 2025

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

बॉलीवुड की स्टाइल और फैशन क्वीन के नाम से मशहूर करीना कपूर खान इन दिनों विदेशी धरती पर अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं. 

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस एक जूलरी स्टोर के लॉन्च के लिए ब्रिटेन के बर्मिंघम में हैं. इवेंट से करीना के एक से बढ़कर एक लुक सामने आ रहे हैं. 

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

जहां उन्हें पहले मनीष मल्होत्रा की सिल्वर सीक्वेंस साड़ी में विदेशी धरती पर झिलमिलाते देखा गया था, वहीं अब उनका लाल आउटफिट में बोल्ड और ग्लैमरस अवतार सामने आया है.

Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan

उनका ये रेड लुक देखकर लोगों को उनका 24 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का Poo वाला अवतार याद आ गया. 

Photo: Pinterest

करीना ने इवेंट के लिए मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना को-ऑर्ड आउटफिट चुना. आउटफिट की खास बात ये थी कि या तो ये खास तौर पर करीना के लिए बनाया गया था और अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है.

Photo: Instagram/@lakshmilehr

इस को-ऑर्ड सेट में लाल रंग का वन-शोल्डर टॉप था, जिसे टेढ़ा काटा गया है. टॉप की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके किनारों पर लाल फूलों की कढ़ाई की गई थी.  

Photo: Instagram/@lakshmilehr

करीना ने इसे लाल रंग की मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था. पैंट को भी फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@lakshmilehr

इसके साथ करीना ने लाल रंग की जियानविटो रॉसी की मैनहट्टन सैंडल पहनी थीं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कानों में डायमंड इयररिंग्स और हाथों में कड़े पहने थे. 

Photo: Instagram/@lakshmilehr

एक्ट्रेस के इस लाल परी वाले लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाने का काम उनका स्मोकी आई मेकअप कर रहा था. उन्होंने अपने बालों को हाई पोनी टेल में स्टाइल कर लुक में चार-चांद लगाए.  

Photo: Instagram/@lakshmilehr