सिंपल शर्ट पर लाखों का बैग थामे दिखीं करीना कपूर, तैमूर के स्कूल में दिखाया 'नवाबी ठाठ'!

20 Dec 2025

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार, 18 दिसंबर को एनुअल फंक्शन में शामिल हुई थीं.

Photo: Instagram@kareenakapoorkhan

करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह दोनों ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं, उनके अलावा कई सेलिब्रेटीज के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं और हर साल एनुअल फंक्शन में स्टार्स की धूम देखने को मिलती है.

Photo: Instagram@yogenshah_s

स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन में करीना अपने स्टाइल से लाइमलाइट चुरा ले गईं. जहां वो अपनी बहन करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समायरा के साथ पहुंची थी.

Photo: Instagram@karanjohar

इस इवेंट में वो शर्ट और जींस पहनकर पहुंची थी, जिसमें वो बेहद कूल लग रही थीं, उनको देखकर ऐसा लग रहा था. मानों वो कोई कॉलेज गर्ल हो.

Photo: Instagram@karanjohar

करीना ने इस मौके के लिए खास द पीडीकेएफ स्टोर की अमाया शर्ट पहनी थी, यह शर्ट बेहद कंफर्टेबल थी और उनके लुक को एलीगेंट टच भी दे रही थी.

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset

करीना की शर्ट दिखने में भले ही सिंपल लग रही हो, लेकिन इस शर्ट की कीमत 12 हजार रुपये है. करीना ने बालों की पोनी टेल बना रखी थी, जिसकी वजह से शर्ट का ग्लिटर  वर्क साफ दिखाई दे रहा था.

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset

अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने FERRAGAMO के मैक्सी गैन्सिनी पंप्स पहने थे, ब्लैक कलर के ये क्लासिक पंप्स की कीमत करीबन 87 हजार रुपये है, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मैच कर रहे थे.

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset

करीना ने डेलवॉक्स ब्रांड का कूल बॉक्स नैनो बैग कैरी किया था. यह छोटा सा दिखने वाला बैग असल में काफी कीमती और ट्रेंडी है. इसकी कीमत 2.5 लाख से ज्यादा है.

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset

ज्वैलरी की बात करें तो बेबो ने हनुत101 के डिजाइनर ईयररिंग्स पहने थे. जो उनके लुक को मिनिमल और सोफिस्टिक बना रहा था.

Photo: Instagram@bollywoodwomencloset