करीना के लुक के आगे फीकी पड़ी कपूर खानदान की पहली हीरोइन, पहना था सस्ता आउटफिट

09 Dec 2025

Photo: Instagram/@Kareenakapoorkhan

कपूर खानदान ने इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार्स दिए हैं, लेकिन उनकी दो बेटियों ने भी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

ये दो बेटियां और कोई नहीं बल्कि करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर हैं. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

करीना और करिश्मा दोनों को ही फैशन और स्टाइल को लोग पसंद करते हैं. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

जहां करीना 43 की उम्र में तरह-तरह का स्टाइल फॉलो कर लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं, वहीं करिश्मा भी 50 की उम्र में बिजलियां गिराती हैं. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

हालांकि, हाल ही में गणेश उत्सव के मौके पर कपूर खानदान की पहली हीरोइन यानी करिश्मा अपनी छोटी बहन करीना के आगे फीकी लगीं. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

इस खास दिन के लिए करीना कपूर खान ने मशहूर डिजाइन अनामिका खन्ना का सिल्क कुर्ता सेट चुना था. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

करीना का कुर्ता सेट मस्टर्ड कलर का था, जिस पर फ्लोरल प्रिंट था. इसके सात ही इस पर हाथ की कढ़ाई और बीड्स का काम था. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

करीना के कुर्ता सेट की कीमत लगभग 40,320 रुपये बताई जा रही है. 

Photo: www.ogaan.com

अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना ने कानों में मस्टर्ड कलर के स्टड ईयरिंग्स, माथे पर काली बिंदी और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

करिश्मा की बात करें तो उन्होंने कपूर खानदान के गणेशोत्सव के लिए गुलाबो जयपुर ब्रांड का कॉटन प्रिंटेड अनारकली सूट पहना था.

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

करिश्मा के इस ब्लैक कलर के अनारकली सूट पर छोटा-छोटा वाइट प्रिंट था. उन्होंने इसे वाइट दुपट्टे के साथ पेयर किया था.  

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor

इस कुर्ता सेट की कीमत महज 9,000 रुपये बताई जा रही है, जो करीना के कुर्ता सेट के सामने बहुत कम है. 

Photo: gulabojaipur.co

बता दें, वह गणेश उत्सव के दौरान माथे पर काली बिंदी, ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स, हाथों में कड़े और नो मेकअप लुक में नजर आईं. 

Photo: Instagram/@therealkarismakapoor