सस्ते लहंगा-चोली में करीना ने दिखाया नवाबी ठाठ, कपूर खानदान संग मनाई दिवाली, देखें Photos

19 Oct 2025

Photo:Instagram/@sakpataudi

कपूर खानदान की दिवाली पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पटौदी परिवार की बेगम का एक अनोखा ही अंदाज फैंस को देखने को मिला.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

हर साल की तरह इस बार भी करीना ने कपूर खानदान की दिवाली सेलिब्रेशन में राजस्थानी लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

Photo:Instagram/@sakpataudi

करीना ने कपूर खानदान की दिवाली पार्टी में आसमानी नीले रंग का लहंगा-चोली पहना था, जिसमें वो बिल्कुल रॉयल वाइब दे रही थीं. बेबो ने अपने इस शाही अवतार के साथ मैचिंग चूड़ियां भी पहनी थीं.

Photo:Instagram/@aliaabhatt

टोकरी शॉप जयपुर से पलाश पाउडर वाला नीला सिल्क लहंगा, गोटा पट्टी ब्लाउज और कट दाना दुपट्टा में करीना की खूबसूरत देखते बन रही थी.

Photo:Instagram/@sakpataudi

सबसे खास बात ये है कि लाखों की ड्रेस पहनने वाली बेबो का ये लहंगा-चोली काफी सस्ता है. टोकरी शॉप जयपुर के इस लहंगा-चोली की ऑनलाइन कीमत  करीबन 70 हजार 800 सौ रुपये है.

Photo:Instagram/@sakpataudi

नीले लहंगा-चोली के साथ करीना ने कान में गोल्डन झुमके पहने थें और बालों का बन बनाया था और गजरा लगाया था. करीना ने गोल्डन गोटा पट्टी से मैचिंग जूतियां भी पहनी थीं.

Photo:Instagram/@neetu54

करीना ने ब्लू कलर के आउटफिट के साथ मेकअप भी बहुत लाइट रखा है, जो उनके इस लुक के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था.

Photo:Instagram/@sakpataudi

दिवाली पार्टी में करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान और बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ पोज भी दिए. इन तीनों में ही बेबो की राजस्थानी पोशाक सबसे अलग और सुंदर लग रही थी.

Photo:Instagram/@sakpataudi

करीना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड की रियल फैशन डीवा है, जिनके लुक्स के आगे सब फीके ही लगते हैं.

Photo:Instagram/@sakpataudi