अंबानी के इवेंट में छाईं कपूर सिस्टर्स, देखें उनका रॉयल लुक
पिछले दिनों मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए.
PC: Instagram
इस इवेंट में देसी-विदेशी सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर आउटफिट्स में पहुंचे.
PC: Instagram
तीन दिन तक चले इस इवेंट में करीना और करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं जिन्होंने अपने लुक्स से खूब तारीफें बंटोंरीं.
PC: Instagram
इवेंट के दूसरे दिन करीना ने पति सैफ के साथ ऐंट्री ली. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का सुंदर लहंगा पहना था.
PC: Instagram
डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज वाले इस लहंगे के साथ करीना ने गोल्डन ईयररिंग्स और मैचिंग रिंग पहनी थी.
PC: Instagram
वहीं, करिश्मा ने इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक और गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी थी. साथ में एक क्रॉप्ड केप भी कैरी किया था.
PC: Instagram
इस एथनिक लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC: Instagram
फंक्शन के तीसरे दिन करीना ने नेवी ब्लू एंबेलिश्ड गाउन पहना था. क्लोज्ड नेक की इस ड्रेस के शोल्डर एरिया पर हैवी वर्क था.
PC: Instagram
करीना ने एमरेल्ड ईयररिंग्स और हाथ में सिल्वर ब्रेसलेट पहना था. होठों पर पिंक लिपस्टिक, कोरल ग्लॉस और ऑरेंज आईशैडो में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
PC: Instagram
करिश्मा कपूर ने इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक कलर का शोल्डर लेस फिशटेल गाउन पहना था जिसके साथ उन्होंने एक स्टोल भी कैरी किया था.
PC: Instagram
इस
डीप नेक गाउन के बॉटम पर हैवी एम्ब्रॉयडरी थी. उन्होंने
गोल्डन ईयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
ये भी देखें
नए साल 2026 का नीता अंबानी ने इस अंदाज में किया वेलकम, पहनी ये खास ड्रेस
लैवेंडर साड़ी-मोतियों जड़े ब्लाउज में नीता अंबानी का रॉयल अंदाज, जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
New Year 2026 से पहले राधिका अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शन, ससुर-पति दिखे साथ
नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी संग किया हवन, बहू श्लोका भी हुईं शामिल, VIDEO