भारी-भरकम कुर्ता..कढ़ाईदार स्टॉल, दूल्हे की तरह सज धजकर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे करण जौहर

28 Aug 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

गणेश चतुर्थी के मौके पर तमाम सेलेब्स की तरह ही जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने घर गणपति की स्थापना की.

Photo: Instagran@rakulpreet

गणपति के पधारते ही जैकी-रकुल के घर इंडस्ट्री से उनके सभी दोस्त बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंचने लगे.   

Photo: Instagran@rakulpreet

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी रकुल-जैकी के घर पहुंच गणपति बाप्पा के आगे सिर झुकाया.

Photo: Instagran@YogenShah

इस फेस्टिव माहौल के लिए करण जौहर ने भारी-भरकम ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चुना, जिसमें वो किसी दूल्हे की तरह लग रहे हैं. उनके लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagran@YogenShah

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करण जौहर ने ग्रीन और ब्लू कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है.

Photo: Instagran@YogenShah

शाइनी फैब्रिक से बना करण का कुर्ता ग्रीन कलर का था, जिस पर बारीक-बारीक ब्लू कलर की लाइंस थीं. इतना ही नहीं कुर्ते की नेकलाइन और बैक को गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया था.

Photo: Instagran@YogenShah

कुर्ते की स्लीव्स भी गोल्डन धागों से बारीक लेकिन काफी हैवी कढ़ाई की गई थी. स्लीव्स पर गोल्डन कलर का भारी बॉर्डर भी था.

Photo: Instagran@YogenShah

इस कुर्ते को करण ने ब्लू कलर के पायजामे और ब्लू कलर के वेलवेट स्टॉल के साथ पेयर किया था. करण के स्टॉल पर भी काफी भारी फूल-पत्तियों वाली कढ़ाई थी, जो उनके लुक को और ज्यादा एलिवेट कर रही थी.

Photo: Instagran@YogenShah

करण ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथों में बड़ी-बड़ी स्टोन वाली दो अंगूठियां और पैरों में ब्लू लर की मोजरी पहनी हुई थी.  

Photo: Instagran@YogenShah