पिता अजय देवगन के साथ निसा ने काटा बर्थडे केक, पहनी ऐसी ड्रेस
अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं.
PC: Instagram
निसा को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं.
PC: Instagram
उनके स्टाइल और फैशन के भी फैंस दीवाने हैं.
PC: Instagram
निसा 20 साल की हो गई हैं और
उन्होंने कल अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
PC: Instagram
निसा के बर्थडे का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने पिता के साथ बर्थडे केक काटती दिखीं.
PC: Instagram
अपनी बर्थडे पार्टी में निसा कैजुअल आउटफिट में नजर आईं.
PC: Instagram
उन्होंने इस दौरान वी-नेक के साथ ग्रे-ह्यूड टॉप और लाइट ग्रे-ह्यूड जॉगर्स पहने हुए थे.
PC: Instagram
निसा ने गले में गोल्ड चेन और हाथ मे गोल्ड ब्रेसलेट पहना था.
PC: Instagram
उन्होंने होठों पर न्यूड लिपस्टिक, लाइट आईशैडो और आईलैशेज लगाए हुए थे. वहीं, बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
PC: Instagram
ये भी देखें
New Year 2026 पार्टी में राधिका अंबानी का ग्लैमरस लुक, पतली स्ट्रिप्स वाली लेदर ड्रेस में छाईं
New Year 2026 से पहले राधिका अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शन, ससुर-पति दिखे साथ
नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी संग किया हवन, बहू श्लोका भी हुईं शामिल, VIDEO
रणबीर-आलिया की बेटी ने क्रिसमस पर पहनी महंगी डिजाइनर ड्रेस, राहा दिखी Doll जैसी क्यूट