22 Nov 2025
Photo: Instagram/@iamjayakishori
कथावाचक जयाकिशोरी अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिल को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. लेकिन उनका सादगी भरा अंदाज भी लोग काफी पसंद करते हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
जयाकिशोरी के तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं. एक बार फिर उनका नया लुक फैंस के दिलों को मोहित कर रहा है.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी ने लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सबसे खास बात यह कि इन फोटोज में वो एकदम परी की तरह नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
इन फोटोज में जयाकिशोरी के साथ भजन गायक ध्रुव शर्मा और स्वर्ण श्री खड़े दिखाई दे रही हैं. गुलाबी रंग में कथावाचक बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Photo:Instagram@dhruvsharma_swarnashri
जया किशोरी ने गुलाबी रंग का सूट पहन रखा है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुप्पटा ले रखा है. कुर्ती के साथ प्लाजो बहुत अच्छा लग रहा है.
Photo:Instagram@dhruvsharma_swarnashri
उन्होंने कानों में गोल्डन कलर के झुमके पहन रखे हैं. खुले बालों में वो बहुत सुंदर लग रही हैं.
Photo:Instagram@dhruvsharma_swarnashri
कथावाचक ने हमेशा की तरह ही लाइट मेकअप किया हुआ है और माथे पर काली बिंदी लगा रखी है. उनके माथे की बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी के साथ खड़े ध्रुव शर्मा और स्वर्ण श्री ने मैचिंग ब्राउन कलर के कपड़े पहन रखे हैं और वो दोनों भी बहुत प्यारे लग रहे हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
एक वीडियो में सामने आया है जिसमें ध्रुव शर्मा और स्वर्ण श्री का हाथ जोड़कर जयाकिशोरी स्वागत करती दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण के साथ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक में देखा गया था, जहां उनके मैरून सूट की लोगों ने काफी तारीफ की थी.
Photo: Instagram/@iamjayakishori