बंधेज साड़ी में जया किशोरी का रॉयल लुक... ईयररिंग्स भी पहने बेहद खास, PHOTOS

23 Oct 2025

Credit: Instagram/Jayakishori

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी हर फेस्टिव को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करती हैं.

Credit: Instagram/Jayakishori

हाल ही में जया किशोरी ने दिवाली की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका दिवाली लुक लोगों को काफी पसंद आया.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया का दिवाली वाला अंदाज बताता है कि फेस्टिव लुक में स्टाइल और ग्रेस, दोनों का संगम कैसे खूबसूरती से किया जा सकता है.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी ने दिवाली पर पारंपरिक लुक से सबका दिल जीता. उन्होंने ऑफ-व्हाइट एंब्रॉइडरी ब्लाउज के साथ गुलाबी-बंधेज साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram/Jayakishori

बंधेज साड़ी पर लगी सुनहरी बॉर्डर ने उनके पूरे लुक को रॉयल टच दिया था.

Credit: Instagram/Jayakishori

साड़ी को उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से पारंपरिक अंदाज में ड्रेप किया, जिससे उनका व्यक्तित्व और निखर कर सामने आया था.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया ने अपने लुक को भारी जूलरी से नहीं, बल्कि मिनिमल जूलरी से पूरा किया था.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया किशोरी ने गोल्ड और रेड टोन वाले ईयररिंग्स पहने थे जिसमें नीचे की ओर स्टोन लगा था. वे उन पर काफी जंच रहे थे. माथे पर छोटी सी लाल बिंदी उनके ट्रेडिशनल स्टाइल की पहचान बनी रही.

Credit: Instagram/Jayakishori

जया ने बालों को क्लासिक बन हेयरस्टाइल में बांधा, जो उनके एलिगेंट और सोबर लुक को पूरी तरह कंप्लीट करता है.

Credit: Instagram/Jayakishori