11 DEC 25
Credit: Credit Name
5 दिसंबर को जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा की शादी हुई. दोनों की शादी में 2 फेमस महिला कथावाचक पहुंची जिनकी काफी चर्चा हो रही हैं.
Credit: Credit name
ये दोनों कथावाचक हैं जया किशोरी और देवी चित्रलेखा. ये दोनों ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं और दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हैं.
Credit: Credit name
दोनों के जो शादी वाले फोटोज सामने आए हैं, उसमें दोनों की सादगी नजर आ रही है. तो आइए जानते हैं किसने क्या पहना?
Credit: Credit name
जया किशोरी की बात करें तो उन्होंने रानी पिंक या फ्यूशिया पिंक कलर का एक चमकीला सूट पहना था.
Credit: Credit name
सूट का फैब्रिक, जिसकी फ्लोई बनावट आउटफिट को रिच बना रही थी, सॉफ्ट सिल्क-जॉर्जेट जैसा दिखाई रहा था.
Credit: Credit name
सिल्वर थ्रेडवर्क की डायग्नल लाइनें उनकी कुर्ती को मॉडर्न और हल्की दिख रही थीं. इस पैटर्न वाले दुपट्टे ने पूरी छवि को समेट दिया था और दुपट्टे की हल्की शिमरी लाइन्स ने इसे सरल लेकिन फेस्टिव बनाया.
Credit: Credit name
देवी चित्रलेखा के पति माधव तिवारी ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों का शाही लुक उभरकर आया है.
Credit: Credit name
देवी चित्रलेखा ने ऑफ-व्हाइट और गोल्डिश लहंगा पहना था जिसने उनकी शालीनता और सादगी को उभारा था.
Credit: Credit name
खास बात है रस्ट-रेड सिल्क दुपट्टा, जिसकी मुलायम शाइन मंदिरनुमा बैकड्रॉप की लाइटिंग में काफी अच्छा लग रहा था. मुस्कान, एलीगेंट एटीट्यूड और बिना अधिक जूलरे के वो हाई-फैशन वाइब दे रही थीं.
Credit: Credit name