लंबे-लंबे टोकरी वाले ईयररिंग पहन कथावाचक की शादी में गईं जया किशोरी, गुलाबी सूट भी था खास

11 Dec 2025

Credit: Instagram/suhani_lata_sain_mehendhi

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिन बाद भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Credit: Instagram/brijmahima

इंद्रेश महाराज की शादी 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में हुई थी.

Credit: Instagram/brijmahima

इस वैदिक विवाह में काफी सारे साधु संत और कथावाचक भी पहुंचे. उनके मेहमानों की लिस्ट में फेमस कथावाचक जया किशोरी का नाम भी शामिल था.

Credit: Instagram/brijmahima

जया किशोरी का सूट रानी पिंक या फ्यूशिया पिंक कलर का था जो काफी हाईलाइट हो रहा था. देखने में सूट का फैब्रिक सॉफ्ट सिल्क-जॉर्जेट जैसा दिखाई दे रहा था.

Credit: Instagram/brijmahima

जया किशोरी ने मेहंदी फंक्शन में काफी सुंदर से ईयररिंग्स पहने थी जो सभी को काफी पसंद आ रहे हैं.

Credit: Instagram/suhani_lata_sain_mehendhi

जया किशोरी के ईयरिंग्स लॉन्ग चेन-ड्रॉप स्टाइल के थे जो उनके चेहरे की शेप को एलीगेंट फ्रेम दे रहे थे. ईयररिंग्स के ऊपर का हिस्सा क्लासिक गोल स्टड टोकरी नुमा था जिस पर कुंदन या स्टोन की बारीक जड़ाई दिखाई दे रही थी.

Credit: Instagram/brijmahima

स्टड से नीचे की तरफ मल्टी-रो चेन लगी हुई थीं जिन पर छोटे-छोटे मोती लगे हुए थे. उनकी चेन लाइट-गोल्ड कलर की थी जो फ्यूशिया पिंक सूट के साथ कंट्रास्ट में शाही टच जोड़ रहा था.

Credit: Instagram/brijmahima

इन ईयरिंग्स ने जया को सॉफ्ट ब्राइडल टच दिया था जो उनके चेहरे को फ्रेम करके ग्लो को और उभार रहा था जिससे बिना हैवी या ओवरड्रेस के भी उनमें रॉयल्टी झलक रही थी.

Credit: Instagram/brijmahima