12 Nov 2025
Photo: Instagram@arjunkapoor
बोनी कपूर ने 11 नंवबर को अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके परिवार ने उनके लिए एक पार्टी रखी थी, जिसकी फोटोज अर्जुन और अंशुला दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
Photo: Instagram@arjunkapoor
पापा के बर्थडे पार्टी में जाह्नवी और अंशुला का बहुत सुंदर बॉन्ड भी देखने को मिला. बोनी की केक काटते हुए फोटो सामने आई है, इसके अलावा फैमिली के साथ में पोज देते हुए भी तस्वीरें आई हैं.
Photo: Instagram@arjunkapoor
जाह्नवी के साथ उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उनके पापा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Photo: Instagram@arjunkapoor
चाहे मौका जो हो, जाह्नवी का फैशन सेंस हमेशा लोगों का ध्यान खींच ही लेता है. इस बार भी एक्ट्रेस का कैजुअल लुक चर्चा आ गया है.
Photo: Instagram@janhvikapoor
जाह्नवी ने पापा की बर्थडे पार्टी के लिए फ्री पीपल का शानदार लेदर क्रॉप्ड रोडियो ट्रेंच स्वेटर पहना, इस स्वेटर का डिजाइन बेहद शानदार और मॉर्डन था.
Photo: Instagram@arjunkapoor
इस लेदर क्रॉप्ड रोडियो ट्रेंच स्वेटर की कीमत करीबन 22 हजार रुपये बताई जा रही है, अपने लुक को उन्होंने जारा की रिप्ड वाइड लेग जीन्स के साथ कंप्लीट किया.
Photo: Instagram@arjunkapoor
पार्टी में जाह्नवी ने जींस और स्वेटर के साथ स्लाइडर्स पहन रखे थे. भले ही उनका लुक सिंपल था, लेकिन वो उसमें भी कूल लग रही थीं.
Photo: Instagram@arjunkapoor
जाह्नवी ने इस दौरान कोई मेकअप नहीं किया था, वो सादगी में भी बहुत प्यारी और खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram@arjunkapoor
कपूर खानदान की लाडली का यह लेदर क्रॉप्ड रोडियो ट्रेंच स्वेटर फीमेल फैंस को काफी स्टाइलिश लग रहा है और वो उसे बहुत पसंद कर रही हैं.
Photo: Instagram@arjunkapoor