29 Nov 2025
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस के फैंस को उनका वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक अच्छा लगता है.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी के परफेक्ट फिगर पर हर आउटफिट खिलकर आता है, फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने उनकी फोटोज शेयर की है. जिसमें वो बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए एम्ब्रॉयडरी लहंगा-चोली में कपूर खानदान की लाडली बिल्कुल किसी परी की तरह दिखाई दे रही हैं. उनका यह मिनिमल लुक इस समय चर्चा में बना हुआ है.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
कस्टम थ्रेड लीफ एम्ब्रॉयडरी लहंगा और मोतियों से सजा न्यूड ब्लाउज में जाह्नवी का लुक देखते बन रहा है. मनीष का हर आउटफिट खास होता है, लेकिन इस क्रीम कलर के लहंगा और ब्लाउज पर जो बारीक काम हो रखा है, वो इसे स्पेशल बना रहा है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
मनीष ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी की फोटोज शेयर करते हुए उनके आउटफिट की खासियत भी बताई है. एक्ट्रेस ने जो क्रीम कलर का ए लाइन लहंगा पहन रखा है, उस पर स्टोन और धागे की पत्तियों वाली कढ़ाई हो रखी है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
थ्रेड एंड स्टोन वाले एंब्रायडरी लहंगे के साथ न्यूड ब्लाउज पहना है, जिसे स्टोन से सजाया गया है और उस पर पर्ल्स की लड़ियों को बेहद शानदार तरीके से लेयर किया गया है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
स्टोन और पर्ल और थ्रेड एंब्रायडरी वाले लहंगा-चोली के साथ एक्ट्रेस ने सुंदर मोतियों से तैयार दुप्पटा अपने हाथों में कैरी किया है. जो उनके लुक को रॉयल बना रहा है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
फैशन स्टाइलिस्ट मेगन कॉन्सेशियो को जाह्नवी के इस लुक का क्रेडिट जाता है. लहंगा-चोली के साथ एक्ट्रेस का लुक काफी मिनिमल रखा गया है, जो आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहा है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
जाह्नवी के इस लुक को ब्रॉड पर्ल चोकर नेकपीस के साथ कंप्लीट किया है, जिस पर सेंटर में एक ओवल डिजाइन का एमरॉल्ड स्टोन लगा हुआ है. शादी के सीजन के लिए एक्ट्रेस का यह लुक एकदम बेस्ट है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld