9 Nov 2025
Photo: Instagram@janhvikapoor
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी स्टाइल और फैशन के लिए भी लोगों के बीच छाई रहती हैं. उनका हर लुक लोग पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होता है.
Photo: Instagram@janhvikapoor
एक बार फिर उन्होंने अपनी दोस्त दिया श्रॉफ की मेहंदी सेरेमनी में अपने देसी अवतार से जादू चलाया. जहां उनके इंडियन लुक का जादू एक बार फिर चला, अपने नए लुक की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं.
Photo: Instagram@janhvikapoor
जाह्वनी कपूर ने लहंगा चोली पहनकर इस पार्टी में एंट्री मारी थी और ब्लू कलर के लहंगा-चोली में वो बहुत सुंदर लग रही थीं. उन्होंने जिग्यम के ‘रंग’ कुट्योर कलेक्शन से कस्टम लहंगा पहना था.
Photo: Instagram@janhvikapoor
इसके साथ उन्होंने दो दुप्पटे कैरी किए थे, एक लहंगे के मैचिंग था और दूसरा गुलाबी रंग था, जिसे उन्होंने अपने एक कंधे पर पिन किया था.
Photo: Instagram@janhvikapoor
जाह्वनी ने इस लुक के साथ लंबी चोटी बनाई थी और सिल्वर कलर की जूलरी में उनका लुक एकदम शाही लग रहा था और वो किसी महारानी की तरह दिखाई दे रही थीं.
Photo: Instagram@janhvikapoor
जाह्नवी ने आउटफिट ही नहीं बल्कि उनके बैग ने भी इस पार्टी में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस एक बॉक्स स्टाइल बैग लेकर पहुंची थीं.
Photo: Instagram@janhvikapoor
इस पारंपरिक लहंगे के साथ जान्हवी ने मोटिफ्स बॉय सुरभि डिडवानिया का अगीरा सिल्वर बॉक्स पर्स कैरी किया था.
Photo: Instagram/@bollywoodwomencloset
जाह्नवी का ये पर्स दिखने में भले एक छोटा-सा डिब्बा लग रहा है, लेकिन इसकी कीमत सबके होश उड़ाने के लिए काफी है.
Photo: Instagram@janhvikapoor
जाह्नवी का इस अगीरा सिल्वर बॉक्स पर्स की कीमत दो लाख छियासी हजार तीन सौ रुपये है. दो लाख का पर्स थामे एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरा.
Photo: Instagram@janhvikapoor