लाल लहंगा..हाथों में चूड़ियां पहन 'दुल्हन' बनीं जाह्नवी कपूर! रॉयल लुक देख कहेंगे वाह, PHOTOS 

09 Sep 2025

Photo: Instagram/@janhvikapoor

अपने स्टाइल और ग्लैमर से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हर रोज नए आउटफिट्स पहने नजर आती हैं. 

Photo: Instagram/@janhvikapoor

एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन नजर आने वाली जाह्नवी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देख लोग वाह-वाह कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@janhvikapoor

अपने लेटेस्ट लुक के लिए जाह्नवी दुल्हन बनी नजर आईं. उन्होंने इस दुल्हन लुक के लिए भारी-भरकम लाल रंग का लहंगा और जूलरी पहनी. 

Photo: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी ने अपने लुक के लिए मोहे ब्रांड का एक बेहद खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना, जिसे जरी, शीशे और सीक्वेंस वर्क से सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@janhvikapoor

लहंगे की स्कर्ट पर रंग-बिरंगी कढ़ाई की गई थी, जिससे उनका लुक बहुत ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहा था. उनके लहंगे की स्कर्ट को गोल्डन कढ़ाई और सितारों से सजाया गया था.

Photo: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी ने इस खूबसूरत स्कर्ट को लाल रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन इसे ग्लैमरस बना रही थी. उनके ब्लाउज पर गोल्डन फूलों की कढ़ाई वाला डिजाइन था.

Photo: Instagram/@janhvikapoor

लहंगे के साथ जाह्नवी ने लाल रंग का नेट वाला दुपट्टा ओढ़ा था, जिस पर गोल्डन कढ़ाई थी. उन्होंने इसे अपने सिर पर सुंदर ढंग से ओढ़ा हुआ था, जो उनके लुक को ट्रेडिशनल टच दे रहा था.

Photo: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी का मेकअप उनके इस दुल्हन लुक को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. उन्होंने अपने बालों को बन में स्टाइल किया था. अपने हेयर स्टाइल को रॉयल लुक देने के लिए उन्होंने सुंदर मांग टीका लगाया था.

Photo: Instagram/@janhvikapoor

एक्ट्रेस ने डायमंड और मोतियों वाला चोकर, मैचिंग झुमके, लेयर वाली चूड़ियां और अंगूठियां पहनी थीं. हर एक जूलरी लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहा था.

Photo: Instagram/@janhvikapoor