20 साल पुरानी Prada साड़ी में जाह्ववी कपूर का स्टाइलिश लुक, कोल्हापुरी चप्पल ने लगाए चार-चांद

12 Sep 2025

Photo: Instagram/@rheakapoor

बॉलीवुड में अपने स्टाइलिश और फैशनेबल अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली जाह्नवी कपूर विदेश में भी अपने फैशन से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

Photo: Instagram/@Janhvikapoor

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी ने अपने रेड कार्पेट लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 

Photo: Instagram/@rheakapoor

एक्ट्रेस के लुक में भारतीय ट्रेडिशन और मॉडर्न फैशन का शानदार मैच था. उन्होंने किसी भी नॉर्मल गाउन की जगह इंटरनेशनल ब्रांड प्रादा के साल 2004 के खास कलेक्शन का आउटफिट चुना, जो सबको हैरान कर गया.

Photo: Instagram/@rheakapoor

जाह्नवी का आउटफिट डिजाइनर मिउशिया प्रादा के 20 साल पुराने कलेक्शन से था. ये कलेक्शन 1950 के दशक की फैशन स्टाइल और साड़ी से प्रेरित था. 

Photo: Instagram/@rheakapoor

जाह्नवी ने गोल्डन कलर का सिल्क आउटफिट पहना था, जिसमें साड़ी जैसी रैप थी और पुरानी स्टाइल की शालीनता नजर आ रही थी. 

Photo: Instagram/@rheakapoor

आउटफिट का स्ट्रैपलेस टॉप उनके लुक और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@rheakapoor

स्कर्ट में हल्की चमक थी और उन्होंने कंधों पर डला लंबा गोल्डन कोट उनके लुक को मॉडर्न अंदाज दे रहा था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्नवी ने अपराजिता तूर की डिजाइन की हुई गोल्डन हील्स पहनीं.  

Photo: Instagram/@rheakapoor

एक्ट्रेस की ये हील्स कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित थीं. जाह्नवी ने अपने आउटफिट पर सबकी नजरें टिकाए रखने के लिए अपने मेकअप और जलूरी को बेहद सिंपल रखा. 

Photo: Instagram/@rheakapoor

उन्होंने अपने बालों को हल्का सा कर्ल करते हुए खुला छोड़ा. उनका पूरा लुक स्टाइलिश और एलीगेंट लग रहा था.

Photo: Instagram/@rheakapoor