नीता अंबानी की डायमंड जूलरी में ईशा अंबानी लगीं खूबसूरत, देसी ग्लैमर से सबको किया इंप्रेस

08 Dec 2025

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

पूरी दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला 2025 में ईशा अंबानी का दबदबा देखने को मिला था. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ने मेट गाला के लिए भारतीय फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया एक आउटफिट पहना.  

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

इस आउटफिट में वाइट कोर्सेट, ब्लैक ट्राउजर और एक लंबी केप शामिल थी, जिस पर शानदार कढ़ाई की गई थी. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

ईशा के आउटफिट को बनाने में 20,000 घंटे से ज्यादा समय लगा था और यह लुक इवेंट की थीम 'ब्लैक डैंडीज्म' से मैच करता था. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

उनके आउटफिट को ऊपर से नीचे तक ना केवल शानदार कढ़ाई से बल्कि महंगे-महंगे जेम स्टोंस से भी सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

ईशा के आउटफिट के लिए रिलायंस के हैंडलूम स्टोर स्वदेश से फैब्रिक लिया गया था, जो हैंडवोवन था. स्टाइलिश अनीता श्रॉफ अडजानिया ने बताया कि यह आउटफिट इवेंट से ठीक दो दिन पहले बनकर तैयार हुआ था.

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

ईशा ने अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए एक से बढ़कर एक डायमंड जूलरी पहनी, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

सभी की नजरें ईशा की डायमंड जूलरी पर टिक गई थीं. उन्होंने इसके साथ अंगूठियों से लेकर डायमंड नेकलेस तक पहने. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

ईशा ने एक डायमंड नेकलेस पहना था, जो नवनगर के महाराजा रंजीत सिंहजी विभाजी जडेजा के 1930 से बने हार से इंस्पयर्ड था. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

इसके साथ ही उन्होंने पैंट पर एक बड़ा डायमंड ब्रोच भी पहना हुआ था. ये जूलरी जितनी खास थीं उससे कई ज्यादा खास यह था की ईशा ने ये सभी अपनी मां नीता अंबानी के कलेक्शन पहना था. 

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania

यह बात ईशा ने खुद इवेंट से वायरल एक वीडियो में कुबूल की है. उन्होंने अपने लुक को ब्रेड हेयरस्टाइल, ग्लैमरस और ग्लोई मेकअप और स्टाइलिश वाइट हैट के साथ पूरा किया.

Photo: Instagram/@juliachafe