11 साल पुराना सूट पहन ससुराल के इवेंट में पहुंची थीं ईशा अंबानी, फिर भी लूट ली सारी लाइमलाइट!

17 Nov 2025

Photo: PTI/Instagram

अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए स्टाइल सिर्फ ब्रांडेड फैशन नहीं, बल्कि इमोशंस और मेमोरीज भी है.

Photo: PTI

हाल ही में ईशा को अपने पति आनंद पीरामल और बच्चों के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने 11 साल पुराना वही ऑफ-वाइट चिकनकारी सूट पहना था.

Photo: PTI

जी हां, ये सूट ईशा अंबानी आखिरी बार 2014 में एक बड़े फैमिली इवेंट में कैरी किया था और अब पूरे 11 साल बाद अपने ससुराल के इवेंट में पहन लाइमलाइट लूट ले गईं.

Photo: PTI

2014 में ने ये सूट तब पहना था, जब उनकी दादी कोकिलाबेन अंबानी ने मुंबई में हुए सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के रि-डेडिकेशन फंक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेमेंटो दिया था.

Photo:Instagram/Screegrab

पुरानी तस्वीर में देखा जा सकता है कि ईशा अपनी दादी कोकिलाबेन अंबानी और भाई आकाश अंबानी के साथ खड़ी थीं, जिसमें वो स्टाइलिश लग रही थीं.  

Photo: Instagram/Screengrab

इस बार भी ईशा वही ऑफ-वाइट चिकनकारी सूट पहनकर पहुंचीं और उनका लुक उतना ही एलीगेंट और रॉयल लग रहा था.

Photo: Instagram/Screengrab

सूट में लंबा चिकनकारी कुर्ता था, जिसमें फ्रंट बटन डिजाइन था. कुर्ते के आगे लगे ये बटन पूरे लुक को स्टाइलिश टच दे रहे थे. कुर्ते पर लगे स्टार-पैटर्न एंब्रॉयडरी इसे हल्का ग्लैम भी दे रहे थे.

Photo: Instagram/Screengrab

उन्होंने इसके साथ मैचिंग पैंट और दुपट्टा कैरी किया, जो पूरे आउटफिट को बेहद सिंपल, लेकिन क्लासी बना रहा था. अपने लुक को पूरा करने के लिए ईशा ने कानों में डायमंड हूप इयररिंग्स पहने.

Photo: Instagram/Screengrab

हेयरस्टाइल भी उन्होंने बहुत नेचुरल रखा. उन्होंने बालों को साइड से हल्का ट्विस्ट देते हुए पीछे की ओर बांधा. लाइट मेकअप के साथ उनकी नेचुरल ब्यूटी और भी निखरकर सामने आ रही थी.

Photo: Instagram/Screengrab