28 Sep 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
त्योहार मनाने के साथ ही अंबानी परिवार का फैशन और स्टाइल भी हमेशा खास रहता है. इसका लेटेस्ट उदाहरण हाल ही में उनके द्वारा नवरात्रि मनाने के लिए रखी गई गरबा नाइट रही.
Photo: Instagram/@YogenShah
गरबा नाइट के लिए जहां नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता तक ने पारंपरिक कपड़े पहनकर सभी को फैशन गोल्स दिए, वहीं उनके बच्चे भी पीछे नहीं रहे.
Photo: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार के बच्चों ने भी गरबा नाइट में पारंपरिक कपड़े पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सबसे खास ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों का ट्विनिंग करना रहा.
Photo: Instagram/@YogenShah
जी हां, गरबा नाइट के दौरान ईशा अंबानी की बेटी आदिया और बेटे कृष्णा ने एक जैसे रंग के कपड़े पहने, जिसमें वे दोनों बहुत क्यूट लग रहे थे.
Photo: Instagram/@YogenShah
ईशा अंबानी ने गरबा नाइट पर अपने नन्हे राजकुमार कृष्णा को कुर्ता-पायजामा पहनाया था. कृष्णा का कुर्ता ऑरेंज कलर का था और पायजामा वाइट था.
Photo: Instagram/@YogenShah
इस कुर्ता-पायजामा को और कलरफुल और वाइब्रेंट बनाने के लिए ईशा ने कृष्णा को इसके ऊपर पिंक कलर की हाफ जैकेट पहनाई थी, जिसे ऑरेंज कलर के पैचवर्क से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@YogenShah
ईशा की बेटी आदिया की बात करें तो उसे ऑरेंज कलर की लहंगा-चोली पहने देखा गया. उसकी लहंगे की स्कर्ट पर पिंक कलर का पैच वर्क था.
Photo: Instagram/@YogenShah
आदिया की स्कर्ट को मैचिंग चोली के साथ पेयर किया गया था. इसके साथ ही उसके लुक में शाही अंदाज जोड़ने के लिए पन्ने का हार पहनाया गया था.
Photo: Instagram/@YogenShah
ईशा के साथ उनके बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah