01 Oct 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
ईशा अंबानी एक से बढ़कर एक ब्रांड्स के आउटफिट्स पहने नजर आती हैं, लेकिन उन्हें वैलेंटिनो ब्रांड बहुत पसंद है. वह एक-दो नहीं बल्कि कई बार इस विदेशी लग्जरी ब्रांड की खूबसूरत ड्रेसेज पहने नजर आ चुकी हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
एक बार फिर ईशा को वैलेंटिनो का बेहद खूबसूरत गाउन पहने देखा गया. दरअसल, अंबानी परिवार की लाडली हाल ही में एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुईं, जिसमें उनका लुक सबका दिल चुरा रहा है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
दोस्त की शादी में ईशा ने वैलेंटिनो का पेस्टल ग्रीन गाउन पहन सबका ध्यान खींचा. ये ड्रेस डिजाइनर एलेसेंड्रो मिशेल के वैलेंटिनो के पहले रिसॉर्ट कलेक्शन अवंत लेस डेब्यूट्स की है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा अंबानी को वायरल होती तस्वीरों में पेस्टल ग्रीन और बेज कलर का लॉन्ग गाउन पहने देखा गया. रफल टर्टलनेक वाले पूरे गाउन पर मिंट ग्रीन कलर की लेस का काम था.
Photo: Instagram/@ambani_update
इसके साथ ही गाउन में मल्टीलेयर हाफ-लेंथ स्लीव्स थीं, जो इसे फैशनेबल टच दे रही थीं. ईशा का गाउन कमर से फिटिंग का था और इसकी स्कर्ट में लेयर और रफल की डिटेल थी.
Photo: Instagram/@ambani_update
गाउन का अपर पार्ट(बॉडीस/चोली) ट्रांसपेरेंट थी, जिस पर फूलों की पंखुड़ियों जैसा डिजाइन बना था. इससे ड्रेस बहुत सॉफ्ट और खूबसूरत दिख रही थी.
Photo: Instagram/@ambani_update
गाउन के नीचे ईशा के न्यूड कलर की स्पेगेटी पहनी थी, जो ड्रेस को कंप्लीट करके खूबसूरत लुक दे रही थी. ईशा का ये गाउन जितना सुंदर है उतना ही महंगा भी है. इस गाउन की कीमत लगभग $6,000 यानी 5,32,780 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@ambani_update
एक्सेसरीज की बात करें तो ईशा ने अपने लुक को खास बनाने के लिए फूलों की शेप वाले डायमंड इयररिंग्स, गोल्ड का ब्रेसलेट और डायमंड रिंग पहनी थी. ईशा की जूलरी उनके लुक में चार-चांद लगा रही थी.
Photo: Instagram/@ambani_update
ईशा ने मिडिल पार्टिंग करते हुए अपने बालों को मेसी बन में स्टाइल किया था. उन्होंने बहुत ही लाइट मेकअप किया था, जो उन्हें उनकी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करने का मौका दे रहा था.
Photo: Instagram/@ambani_update