25 Dec 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
ईशा अंबानी अक्सर अपने बिजी शेड्यूल और स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वो किसी इवेंट या पार्टी के लिए नहीं, बल्कि अपनी लाडली बेटी आदिया के साथ एक सिंपल आउटिंग के दौरान नजर आईं.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
इस दौरान ईशा का एक अलग ही रूप नजर आया. उन्होंने ना तो मेकअप किया था और ना ही ग्लैमरस कपड़े पहने हुए थे, लेकिन फिर भी उनका लुक लोगों को खूब पसंद आया.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
दरअसल, ईशा अंबानी को उनकी बेटी आदिया को गोद में लिए सड़क पर खड़ी दिखीं. मां-बेटी की इस क्यूट झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों को ट्विनिंग करते देखा गया.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
ईशा अंबानी ने इस आउटिंग के लिए काफी कंफर्टेबल और कैजुअल आउटफिट चुना था. वह मैरून कलर की शर्ट पहने नजर आईं, जिसकी लूज फिटिंग उन्हें कंफर्ट दे रही थी.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
इस शर्ट को उन्होंने लाइट ब्लू जींस के साथ पेयर किया. ये लुक न सिर्फ स्टाइलिश था, बल्कि बहुत ही सिंपल भी था. ईशा ने अपने बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ खुला रखा था.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
मेकअप की बात करें तो ईशा ने आउटिंग के लिए नो-मेकअप लुक कैरी किया, जो उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला रहा था. कुल मिलाकर उनका पूरा लुक एक रियल और रिलेटेबल मॉम जैसा लग रहा था.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
ईशा ने इस दौरान फ्लैट सैंडल्स या स्लिपर्स पहनी हुई थीं. ईशा की बेटी आदिया भी इस दौरान बेहद प्यारी लग रही थीं.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
उसने रेड कलर की फ्रॉक पहनी हुई थी, जिसमें वो बहुत क्यूट लग रही थी. आदिया के बालों को सिंपल और नीट तरीके से बांधा गया था. वह अपनी मां ईशा के कंधे पर सिर रखकर रेस्ट कर रही थी.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)
आदिया के लुक को ईशा ने कंफर्टेबल बेबी शूज के साथ कंप्लीट किया था, जिससे उसका लुक एलिवेट हुआ. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screenshot)