10 Dec 2025
Photo: Instagram/@blssngchants
लहंगे-साड़ी से लेकर वेस्टर्न वीयर तक में अपना कमाल का स्टाइल फ्लॉन्ट करने वाली मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी का लेटेस्ट लुक बिल्कुल सिंपल रहा.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
एंटीलिया में हुए भजन-कीर्तन में उन्होंने डायमंड्स और भारी-भरकम आउटफिट्स छोड़ एक बहुत ही आरामदायक और सिंपल लुक कैरी किया, जिसमें वह कमाल लग रही हैं. ईशा के साथ खड़ी उनकी नन्ही बेटी आदिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Photo: PTI
ईशा भले ही बहुत सिंपल और सादगी भरे लुक में नजर आई हों, लेकिन उनकी बेटी आदिया ने अपनी प्यारी हरकतों और क्यूट एक्सप्रेशन्स से पूरी लाइमलाइट चुरा ली.
Photo: Instagram/@blssngchants
लोगों के बीच खड़ी छोटी आदिया कभी झांकती हुई, तो कभी मम्मी का हाथ पकड़े नजर आई और लोगों को उसका ये इनोसेंस भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram/@blssngchants
ईशा ने इस मौके पर सादगी भरा लेकिन बेहद ग्रेसफुल आउटफिट चुना. उन्होंने वाइट और येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट टॉप पहना, जिसका फैब्रिक देखने में बहुत हल्का, कंफर्टेबल था, वह बहुत एलिगेंट लग रही थी.
Photo: Instagram/@blssngchants
इस बलून स्टाइल स्लीव्स वाले टॉप पर बारीक फूलों की डिजाइनिंग थी, जिससे लुक को एक फ्रेशनेस भरा टच मिल रहा था. उनके टॉप का कॉलर रफल डिजाइन वाला था, जिसकी छोटी-छोटी फ्रिल्स पूरे लुक में मॉर्डन और स्टाइलिश फील जोड़ रही हैं.
Photo: Instagram/@blssngchants
ईशा ने फ्लोरल टॉप को ब्राउन हाई-वेस्ट जींस के साथ पेयर किया था. इस जींस का फिट स्ट्रेट-फिट और थोड़ा फ्लेयर्ड था. वायरल तस्वीरों की असली स्टार नन्ही आदिया रही.
Photo: Instagram/@blssngchants
आदिया को वाइट बेस वाली फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक पहने देखा गया. उसने फ्रॉक के साथ डार्क रेड कलर का फुल-स्लीव्स स्वेटर पहना था, जो उसके ऊपर बहुत खिल रहा था.
Photo: Instagram/@blssngchants
आदिया की फ्रॉक का प्रिंट स्वेटर के कलर के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था. कुल मिलाकर आदिया का पूरा लुक बेहद क्यूट था.
Photo: Instagram/@blssngchants