21 Oct 2025
Photo: Instagram@ambani_update
अंबानी परिवार की लेडीज अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.18 अक्टूबर को लंदन स्थित ब्रिटिश म्यूजियम में हुए पिंक बॉल में ईशा अंबानी ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा अंबानी इस इवेंट में अबू जानी संदीप खोसला का कस्टम आउटफिट पहनकर पहुंची थी. उनके आउटफिट पर गुलाबी जरदोजी का काम था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
गुलाबी जैकेट और स्कर्ट के साथ ईशा ने अपनी मां नीता अंबानी की एमराल्ड जूलरी को स्टाइल किया था. पिंक और ग्रीन का ये कॉम्बिनेशन बहुत बेहतरीन लग रहा था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा ने दुनिया का सबसे बड़ा हार्ट-शेप्ड इमराल्ड के इयररिंग्स पहने थे, उसके साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस कैरी किया था, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
70 कैरेट के कोलंबियन इमराल्ड इयररिंग्स के साथ मुकेश अंबानी की लाडली ने एमराल्ड और डायमंड कॉम्बिनेशन की रिंग से अपना लुक कंप्लीट किया था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा के साथ ब्रिटिश म्यूजियम में हुए इवेंट में उनकी नीता अंबानी ने भी अपने लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उनकी चांदी के पल्लू वाली साड़ी फैंस के बीच हॉट टॉपिक बनी गई थी.
Photo: Instagram@ambani_update
ईशा और नीता ने लंदन में अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीता, हर तरफ उन दोनों के लुक्स को लेकर बातें हो रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी एक बार फिर विदेशी जमीन पर भारत का नाम रोशन कर आई हैं.
Photo:Instagram/@britishmuseum
नीता अंबानी ने इन हार्ट-शेप्ड इमराल्ड इयररिंग्स को हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहना था.
Photo: Manish Malhotra
अपनी मां नीता की तरह ही ईशा अंबानी भी डायमंड से ज्यादा पन्ना पहनना पसंद करती हैं. अक्सर ही नीता और ईशा का पन्ना जूलरी पहने देखा किया जाता है.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania