23 Oct 2025
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा अंबानी का लुक एक बार फिर चर्चा में है. लंदन में हुए ब्रिटिश म्यूजियम पिंक बॉल में ईशा ने खूबसूरत पिंक कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थीं.
Photo:Instagram/@britishmuseum
फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने ईशा अंबानी के पिंक बॉल आउटफिट को डिजाइन किया था.ब्लश पिंक जैकेट और कॉलम स्कर्ट पुरानी रॉयल कारीगरी और मॉडर्न एलिगेंस का परफेक्ट मेल था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा के आउटफिट पर ओल्ड रोज जरी, मोती, सीक्विन और क्रिस्टल की बारीक कढ़ाई की गई थी, जो हर एंगल से चमक बिखेर रहा था. इस शानदार आउटफिट को 35 से ज्यादा कारीगरों ने अपने हाथों से तैयार किया था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
इस आउटफिट को तैयार करने में 3,670 घंटे लगे थे. अंबानी परिवार की राजकुमारी पर ये आउटफिट काफी जच रहा था. उनकी ड्रेस पर पहली बार पिंक जरदोजी का इस्तेमाल किया गया जबकि इससे पहले हमेशा गोल्ड का काम किया जाता रहा है.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
सिर्फ आउटफिट तक ही नहीं बल्कि कढ़ाई का पैटर्न उनके जूतों तक था, जो ईशा के पिंक बॉल लुक को रॉयल और ग्रेसफुल बना रहा था. यही वजह है कि उनका लुक सुर्खियों में बना हुआ है.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा ने अपने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए अपनी मां नीता के कलेक्शन से एमरल्ड ज्वेलरी पहनी, जिसने उनके पिंक आउटफिट को परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट दिया.
Photo:Instagram/@britishmuseum
ईशा ने अपने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए अपनी मां नीता के कलेक्शन से एमरल्ड ज्वेलरी पहनी, जिसने उनके पिंक आउटफिट को परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट दिया. हार्ट-शेप्ड डबल एमरल्ड ईयररिंग्स और एमरल्ड स्टोन्स से सजा नेकलेस और डायमंड रिंग से उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
ईशा की स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने ईशा के लुक के बारे में बात करते हुए बताया कि पिंक और ग्रीन का कॉम्बिनेशन हमेशा से क्लासिक और रॉयल रहा है और यही इस लुक की भी पहचान बना.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania
मेकअप की बात करें तो ईशा ने शिमरी पिंक आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और ग्लॉसी लिप्स वाला नैचुरल लेकिन ग्लैम लुक रखा था. उन्होंने हाफ-अप ट्विस्टेड क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल बना रखा था.
Photo: Instagram@anaitashroffadajania