12 Nov 2025
Photo: Instagram/@juliachafe/anaitashroffadajania
जब अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम बॉल (पिंक बॉल) में अपने शानदार पन्ना जड़े गहनों में नजर आईं, तो उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा अंबानी के इस रॉयल लुक पर एक अमेरिकी इंफ्लुएंसर जूलिया शैफे का रिएक्शन इतना मजेदार था कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
एक वायरल वीडियो में जूलिया कहती हैं, 'ईशा की तस्वीरें देखकर सुबह उठना मेरे लिए अब तक का सबसे मुश्किल काम था. चिंता मत करो, मेरे पति ने मेरे लिए एम्बुलेंस बुला ली है क्योंकि मेरी तबीयत बहुत खराब है.'
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
कुछ समय पहले हुए पिंक बॉल में ईशा ने अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया एक खास आउटफिट पहना था. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी नीता अंबानी के कलेक्शन से ली गई जूलरी रही.
Photo: Instagram/@ambani_update
ईशा ने 3,670 घंटों में तैयार हुए आउटफिट के साथ एक हार्ट शेप्ड पन्ना जड़ित हार, डबल हार्ट शेप्ड इयररिंग्स और डायमंड-पन्ने की बड़ी सी रिंग पहनी थी.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा की जूलरी का डार्क ग्रीन कलर ईशा की हल्की गुलाबी ड्रेस के साथ इतना सुंदर लग रहा था कि उनका पूरा लुक शाही और एलीगेंट दोनों लग रहा था.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
जूलिया ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ईशा के ये गहने इतने शानदार हैं कि इन्हें 'कैरेट में नहीं, पाउंड में तोलना चाहिए!'
Photo: Instagram/@Juliachafe
जूलिया ने आगे कहा कि पन्ना एक बहुत नाजुक रत्न होता है और उसे दिल के आकार में काटना बहुत मुश्किल है.
Photo: Instagram/@Juliachafe
इतने बड़े, साफ और खूबसूरत रंग वाले पन्ने मिलना लगभग नामुमकिन है और यही बात इन्हें इतना खास बनाती है. उन्होंने कहा, 'ऐसा तो सिर्फ अंबानी ही कर सकते हैं. नेचर ने चैलेंज किया और ईशा अंबानी ने कहा देखो मैंने कर दिखाया!'
Photo: Instagram/@Juliachafe