10 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
मुंबई में कुछ दिन पहले पीरामल फाइनेंस की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टिंग सेरेमनी की गई. इस खास मौके अंबानी और पीरामल खानदान एक ही फ्रेम में नजर आया.
Photo: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार की तरफ से इवेंट में नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट शामिल हुईं, जबकि पीरामल फैमिली से आनंद पीरामल, उनकी पत्नी ईशा अंबानी अपने बच्चों आदिया-कृष्णा के साथ दिखे.
Photo: Instagram/@Screegrab
इसके साथ ही आनंद के पिता अजय पीरामल और मां डॉ. स्वाति पीरामल भी शामिल हुईं.
Photo: Instagram/@YogenShah
इस दौरान हुए फोटो सेशन में नीता अंबानी, अजय पीरामल, ईशा और आनंद पीरामल, डॉ. स्वाति पीरामल, नंदिनी पीरामल, श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और नन्हे आदिया और कृष्णा शामिल थे.
Photo: Instagram/@YogenShah
फैमिली फोटो में देखने को मिला कि ईशा अंबानी की नीता अंबानी और उनकी सास डॉ. स्वाति पीरमाल ने ब्लू कलर की साड़ियां पहन ट्विनिंग की. समधनों का स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
Photo: Instagram/@Screegrab
इस मौके पर नीता अंबानी ने पाउडर ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी थी, जिसकी बॉर्डर पर मैचिंग लेस लगी थी. ये लेस उनके लुक में ग्रेसफुल टच देने का काम कर रही थी.
Photo: Instagram/@Screegrab
नीता अंबानी ने साड़ी को फॉल ऑन पल्लू स्टाइल में पहना था और इसे पर्ल लेयर्ड नेकलेस और डायमंड स्टड्स के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/@Screegrab
वहीं, उनकी समधन डॉ. स्वाती पीरामल ने डार्क ब्लू साड़ी पहनी थी, जिस पर सफेद कढ़ाई की खूबसूरत डिजाइन थी. दोनों का ब्लू कलर में ट्विनिंग लुक सबका ध्यान खींच रहा था.
Photo: Instagram/@Screegrab
एक ही फ्रेम में दोनों परिवारों का एक साथ आना और नीता-स्वाती का ब्लू शेड्स में एलिगेंट लुक इस इवेंट को और भी खास बना गया.
Photo: Instagram/@YogenShah