10 Dec 2025
Credit: Credit Name
ईशा अंबानी का स्टाइल ऐसा है कि वो जहां भी जाती हैं, लोग उन्हें बस देखते रह जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ दिनों पहले स्वदेश स्टोर ओपनिंग में अपना देसी स्टाइल फ्लॉन्ट करने वाली ईशा ने अब वेस्टर्न आउटफिट पहन सबका ध्यान खींच लिया.
Photo: Instagram/@Priyankakapadia
अपने लुक्स और फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली ईशा ने अपने आउटफिट के साथ ही बैग के साथ भी अनोखा इनोवेशन किया, जिसे देख कहना गलत नहीं होगा..'उड़ी बाबा ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या?'
Photo: Instagram/@Priyankakapadia
जैसे ही फैशन स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने ईशा की फोटोज शेयर कीं, सोशल मीडिया पर उनका एंजेलिक वाइट लुक छा गया. ईशा जिस खूबसूरती और कॉन्फिडेंस के साथ खुद को कैरी करती हैं, वह हर किसी को इंप्रेस कर देता है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
इन फोटोज में ईशा प्रिस्टीन वाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं, जो मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खास तौर पर उनके लिए कस्टमाइज किया है. इस आउटफिट में वाइट शर्ट और वाइट स्कर्ट थी.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा की वाइट शर्ट सिल्क फैब्रिक से बनी थी, जिस पर आगे की तरफ गोल्ड बटन्स लगे थे. ये बटन्स उनके लुक को और भी क्लासी बना रहे थे. जहां शर्ट प्लेन थी, वहीं उनकी स्कर्ट पर छोटे-छोटे गोल्डन फूलों की कढ़ाई थी.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
स्कर्ट पर की गई ये हल्की गोल्डन एम्ब्रॉयडरी पूरे आउटफिट को एक रिच और एलिगेंट टच दे रहा था. ईशा ने अपने इस वाइट एंड गोल्ड लुक को एक खूबसूरत गोल्डन बेल्ट के साथ कंप्लीट किया, जिसे मशहूर जूलरी ब्रांड बिर्धीचंद (Birdhi chand) ने बनाया था.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ये बेल्ट ईशा के आउटफिट पर बिल्कुल फिट बैठ रही थी और पूरे लुक में शाही चमक जोड़ रही थी. इस पूरे लुक में सबसे ज्यादा चर्चा उनके बैग कॉम्बो की हो रही है और ये वही एलिमेंट है जो लोगों को चौंका रहा है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
दरअसल, ईशा ने इस आउटफिट के एक साथ दो शानदार बैग्स कैरी किए. एक गोल्डन टफ्टेड छोटा सा बैग और दूसरा Chanel No.5 परफ्यूम की बोतल जैसा दिखने वाला क्लच.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
दोनों बैग्स को उन्होंने अपने हाथ में गोल्डन चेन से पकड़ रखा था. परफ्यूम की बोतल जैसा दिखने वाला बैग लोगों को सबसे ज्यादा एक्साइट कर रहा था. ईशा का ये स्टाइलिश अंदाज अगला फैशन ट्रेंड बन सकता है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
मेकअप की बात करें तो ईशा ने इसे बेहद सिंपल और नेचुरल रखा. उनका फेस ग्लो कर रहा था और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया था. ये हेयरस्टाइल उनके ऑल-व्हाइट लुक के साथ काफी खूबसूरत लग रहा था.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania