26 Nov 2025
Photo: Instagram/@hungvanngo
मुकेश और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी एक बार फिर विदेश में अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस किया. वह न्यूयॉर्क के द क्रेन क्लब में हुए CFDA/वोग फैशन फंड डिनर में पहुंचीं, जिसे उन्होंने को-होस्ट भी किया था.
Photo: PTI
जैसे ही उन्होंने एंट्री ली, सबकी नजरें ईशा पर टिक गईं. वह हमेशा की तरह खूबसूरत और बेहद क्लासी लग रही थीं. यूं तो हमेशा ही सभी ईशा के लुक की तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बिल्कुल अलग हटकर आउटफिट पहना.
Photo: Instagram/@elderordonez1
इस बार उनके लुक की खास बात ये भी थी कि उन्होंने बिना हीरे-पन्नों और भारी जूलरी के, सिर्फ अपने फैशन से ही सबका दिल जीत लिया. 34 साल की ईशा ने साबित किया कि एलीगेंस के लिए हमेशा जूलरी जरूरी नहीं होती.
Photo: Instagram/@hungvanngo
गाला डिनर के लिए ईशा ने Wiederhoeft का एक खास कस्टम आउटफिट चुना. ये ब्रांड की स्प्रिंग-समर 2025 कॉउचर लाइन का हिस्सा था.
Photo: Instagram/@hungvanngo
ईशा ने वाइन कलर का बिल्कुल बॉडी-फिटेड कॉर्सेट पहना था, जिसके ऊपर उन्होंने उसी शेड का एक स्टाइलिश क्रॉप ब्लेजर कैरी किया. इस ब्लेजर में पैडेड शोल्डर, सामने चमकदार स्टोन लगा हुआ बटन, क्रॉप्ड हेम और फुल स्लीव्स थीं, जो पूरे आउटफिट को एक पावरफुल और मॉडर्न लुक दे रही थीं.
Photo: Instagram/@hungvanngo
कॉर्सेट और ब्लेजर का यह कॉम्बिनेशन ईशा के अंदाज को एलीगेंट और बेहद ट्रेंडी बना रहा था. ऊपर की डिटेलिंग को देखते हुए, ईशा ने अपने आउटफिट का निचला हिस्सा सिंपल रखा. उन्होंने एंकल-लेंथ और लो-वेस्ट पेंसिल स्कर्ट पहनी थी.
Photo: Instagram/@hungvanngo
स्कर्ट के पीछे स्लिट कट दिया गया था, जिसने न सिर्फ उनके आउटफिट को स्टाइलिश लुक दिया बल्कि उनका वॉक करना भी आसान बनाया. इससे उनके पूरे लुक में परफेक्ट बैलेंस देखने को मिला.
Photo: Instagram/@hungvanngo
अंबानी फैमिली की महिलाएं अक्सर हैवी जूलरी से लुक को हाइलाइट करती हैं, लेकिन इस बार ईशा ने नो-जूलरी लुक अपनाया. इस बार उनका पूरा फोकस आउटफिट पर था.
Photo: Instagram/@hungvanngo
अपने ग्लैमरस आउटफिट के साथ ईशा ने हेयर और मेकअप को बेहद सिंपल और क्लासी रखा. उन्होंने ब्लैक पंप हील्स पहनीं और बालों को मिडिल पार्टिंग के साथ कानों के पीछे सेट करके खुले छोड़ा.
Photo: Instagram/@hungvanngo