12 Dec 2025
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल में एनुअल डे रखा गया, जिसमें अंबानी परिवार के नन्हे-मुन्हों पृथ्वी, आदिया और कृष्णा ने भी पार्टिसिपेट किया था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
इस एनुअल डे की खास बात ये थी कि ये ईशा अंबानी के बच्चों और नीता अंबानी के नाती-नातिन कृष्णा-आदिया का पहला एनुअल डे था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
कृष्णा और आदिया के पहले एनुअल डे की एक्साइटमेंट सिर्फ बच्चों में ही नहीं, बल्कि ईशा अंबानी के चेहरे पर भी साफ दिख रही था. अपने जुड़वां बच्चों के इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए ईशा बहुत स्टाइल से स्कूल पहुंचीं.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
उन्होंने इवेंट के लिए बेहद फैशनेबल लेकिन कंफर्टेबल लुक चुना. उनका स्टाइल इस बात का सबूत था कि मॉम होने के साथ-साथ वो ट्रेंड्स को भी बखूबी कैरी करना जानती हैं.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
ईशा अंबानी को पिंक और वाइट चेक पैटर्न वाला मॉडर्न को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया. इस को-ऑर्ड सेट में हाफ-स्लीव बॉक्सी टॉप था, जिसे बटन वाली डिटेलिंग के साथ स्टाइल किया गया था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
उन्होंने टॉप को उसी पैटर्न की पैंट के साथ पेयर किया था, जो उन्हें एकदम ट्रेंडी और रिफ्रेशिंग लुक दे रही थी. ये आउटफिट स्कूल इवेंट के लिए परफेक्ट चॉइस लग रहा था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
अपने लुक को सिंपल और क्लीन रखने के लिए ईशा ने नेचुरल ग्लो वाला मेकअप चुना. उन्होंने सॉफ्ट वेव्स कराकर अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
जूलरी की बात करें तो ईशा ने अपने को-ऑर्ड सेट लुक को कानों में छोटे-छोटे डायमंड हूप इयररिंग्स पहनकर कंप्लीट किया.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
फुटवियर में ईशा ने न्यूड टोन बैले फ्लैट्स पहने, जो एक तरफ उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहे थे और दूसरी तरफ बेहद कंफर्टेबल थे.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai