18 Dec 2025
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
अक्सर जब अंबानी परिवार की लेडीज के फैशन की बात होती है, तो आपके दिमाग में सबसे पहले भारी-भरकम, चमक-दमक से भरपूर और ओवर-द-टॉप फैशनेबल आउटफिट्स की तस्वीर उभर आती है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
लेकिन ईशा अंबानी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि असली स्टाइल दिखावे में नहीं, सादगी में होता है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान ईशा का ऐसा लुक सामने आया, जो न तो चमक-दमक वाला था और न ही जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल.
Photo: PTI
ईशा ने पिछले दिनों हुए इवेंट में सिंपल और कंफर्टेबल लुक कैरी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि उनका ये लुक सिंपल बेशक हो, लेकिन सस्ता बिल्कुल नहीं है.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
ईशा अंबानी इवेंट पर पिंक और वाइट कलर का ट्वीड को-ऑर्ड सेट पहने नजर आई थीं. ये आउटफिट मशहूर फैशन ब्रांड Lisa Marie Fernandez का था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
उनका ये लुक इतना वर्सेटाइल था कि इसे ऑफिस, कैजुअल ब्रंच या दोस्तों के साथ आउटिंग हर जगह आराम से पहना जा सकता है. ईशा की ड्रेस में पिंक और व्हाइट ट्वीड जैकेट सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही थी.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
ये डबल ब्रेस्टेड जैकेट थी, जिसमें पफ स्लीव्स और क्रॉप्ड एल्बो-लेंथ स्लीव्स दी गई थीं. कंधों पर से इसका डिजाइन हल्का उभरा हुआ था और पिंक ट्वीड बटन जैकेट को और भी क्लासी बना रहे थे. इस जैकेट की कीमत करीब 54,000 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
ईशा ने इस जैकेट के साथ उसी फैब्रिक की हाई-वेस्ट ट्राउजर पहना था. ट्राउजर स्लिम फिट था और इसके नीचे की तरफ हल्की सी फ्लेयर दी गई थी, जिससे लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
ईशा के इस ट्राउजर की कीमत लगभग 43,000 रुपये बताई जा रही है. कुल मिलाकर ये को-ऑर्ड सेट करीब 97,000 रुपये का है.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
अपने आउटफिट को ज्यादा हैवी बनाने के बजाय ईशा ने सिंपल स्टाइलिंग चुनी. उन्होंने फ्लैट जूती पहनी, जिससे लुक और भी कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल लग रहा था. उनका मेकअप काफी नेचुरल था, वहीं बालों को हल्की वेव्स में स्टाइल किया गया था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai