ईशा अंबानी ने आमिर की EX-वाइफ किरण संग की हंसी-ठिठोली, दोनों का स्टाइल लगा कमाल

16 Nov 2025

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

मुंबई के एंटीलिया में बीती रात एक ऐसी नाइट पार्टी रखी गई, जहां ग्लैमर, एलीगेंस और स्टार पावर सब एक साथ देखने को मिला.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

LACMA बोर्ड मेंबर्स के लिए रखे गए इस स्पेशल वेलकम डिनर में कई खास मेहमान पहुंचे, लेकिन सबकी नजरें जिन दो चेहरों पर टिक गईं वो थीं ईशा अंबानी और किरण राव.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

ईशा अपनी सिग्नेचर ग्रेस और स्टाइल में चमक रहीं थीं, वहीं उनके साथ नजर आई किरण राव ने भी अपने सटल लेकिन सॉफिस्टिकेटेड लुक से इंप्रेस कर दिया. दोनों वायरल वीडियो में खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

डिनर पार्टी में ईशा एकदम मॉडर्न और क्लासी लुक में दिखीं. उन्होंने बेज कलर का स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें उनका स्लीवलेस बॉडी-फिट रैप टॉप और मैचिंग ट्राउजर्स उन्हें सुपर एलीगेंट बना रहे थे.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

मिनिमल डायमंड स्टड इयररिंग्स, स्लीक हेयरबन और हील्स सब मिलकर उनके लुक को परफेक्टली पॉलिश्ड बना रहे थे.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

किरण राव सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं, जो उन पर बेहद स्मार्ट और ग्रेसफुल लग रहा था. उन्होंने अपने लुक को राउंड डायमंड ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

सबसे खूबसूरत पल वो था जब ईशा और किरण राव को साथ खड़े होकर मुस्कुराते और खिलखिलाते हुए देखा गया. दोनों की सहज बॉन्डिंग और स्टाइलिश प्रेजेंस ने सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफें बटोरीं.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

इवेंट की एलीगेंस, मेहमानों का ग्लैमर और ईशा–किरण राव की खिलखिलाती केमिस्ट्री ने इस रात को वाकई खास बना दिया. वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon

डिनर पार्टी में ईशा के पति आनंद पीरामल भी ब्लू वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक ट्राउजर्स में डैशिंग दिखे. इनसाइड वायरल वीडियो में ईशा और आनंद विदेशी मेहमानों का स्वागत करते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@hot.hair.balloon