नीता अंबानी के इवेंट में छा गए ईशा के सास-ससुर, बांधनी साड़ी में डॉ. स्वाति पीरामल लगीं कमाल

08 Dec 2025

Photo: Instagram(Screengrab)

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने मुंबई में 5 दिसंबर को स्वदेश का फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च रखा था. ये इवेंट पूरी तरह भारतीय कला, कारीगरी और हेरिटेज की खूबसूरती को दर्शाता था और इस मौके पर कई बड़े बिजनेस फैमिलीज और सेलेब्स शामिल हुए.

Photo: Instagram/@Swadesh_online

इन्हीं खास मेहमानों में ईशा अंबानी के सास–ससुर, डॉ. स्वाति पीरामल और अजय पीरामल भी शामिल थे, जो अपने बेटे आनंद पीरामल और बहू के साथ इस लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे.

Photo: Instagram/@anaitashroffadjania

दोनों ने कैमरे के सामने बड़ी मुस्कान के साथ पोज दिए और उनकी उपस्थिति ने इवेंट में एक अलग ही एलिगेंस जोड़ दिया.

Photo: Instagram(Screengrab)

वायरल तस्वीरों में नजर आ रहा है कि डॉ. स्वाति पीरामल इस मौके पर बेहद खूबसूरत लाल-मैरून रंग की बांधनी साड़ी पहनकर पहुंचीं. 

Photo: Instagram(Screengrab)

उनकी ये ट्रेडिशन साड़ी गहरे इंडियन क्राफ्ट को दिखाती है और उस पर बना पैटर्न पूरे लुक को और निखार रहा था.

Photo: Instagram(Screengrab)

अपनी खूबसूरत साड़ी को डॉ. स्वाति पीरामल ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसे बारीक गोल्डन कढ़ाई और सीक्वेंस के काम से सजाया गया था.

Photo: Instagram(Screengrab)

उन्होंने अपने साड़ी लुक में स्टाइल जोड़ने के लिए गोल्डन बैग कैरी किया था. ईशा की सास ने अपने लुक को लाइट मेकअप, खुले बालों और गले में लेयर्ड पर्ल नेकलेस के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram(Screengrab)

अजय पीरामल ने भी इस खास मौके पर बेहद सलीकेदार और क्लासी अंदाज अपनाया. उन्होंने नेवी ब्लू टोन का ट्रेडिशनल स्टाइल जैकेट और ट्राउजर पहना था, जो उन पर खूब फब रहा था.

Photo: Instagram(Screengrab)

अजय पीरामल का ग्रेसफुल लुक डॉ. स्वाति पीरामल के ब्राइट इंडियन आउटफिट के साथ एक परफेक्ट बैलेंस बनाता दिखा. दोनों ने साथ खड़े होकर मीडिया को खूब पोज दिए.

Photo: Instagram(Screengrab)