हर लुक में छा जाते हैं अंबानी खानदान के दामाद, ईशा के पति का स्टाइल है बेहद खास, देखें Photos

12 DEC 2025

Photo: Instagram@@ambani_update

अंबानी परिवार की महिलाओं का फैशनसेंस तो कमाल है और हर कोई उनकी तारीफ करता है. स्टाइल के मामले में ईशा के पति आनंद पीरामल का भी कोई जवाब नहीं है.

Photo: Instagram@@ambani_update

अंबानी फैमिली के एकलौते दामाद आनंद पीरामल बहुत स्टाइलिश हैं और उनके हर लुक से रॉयलटी झलकती है. चाहे फिर वो कैजुअल आउटफिट हो या फिर फॉर्मल. 

Photo: Instagram@@ambani_update

वाइफ ईशा के साथ किसी रेस्त्रा में आनंद का कैजुअल लुक भी उनके फैशन को दिखा रहा है. उन्होंने स्ट्राइप्ड शर्ट पहन रखी है, जिसमें वो बहुत कूल लग रहे हैं.

Photo: Instagram@@ambani_update

अंबानी परिवार के एक फंक्शन में आनंद ने ब्लैक और रेड कलर की हैवी वर्क वाली बंदगला जैकेट और ब्लैक पेंट पहनी थी, उस लुक में उनका स्टाइल देखने लायक था. महंगी घड़ी और सेट बियर्ड में वो काफी डैसिंग लग रहे थे.

Photo: Instagram@@ambani_update

आनंद ने अपनी और ईशा की शादी में गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी, जो ईशा के आउटफिट से मैचिंग की थी. सिंपल लुक में भी वह एकदम रॉयल लग रहे थे.

Photo: Instagram@@ambani_update

ईशा और आकाश अंबानी का 34वां जन्मदिन जामनगर में सेलिब्रेट किया गया. जहां ईशा ने रेड कलर सीक्वेंस वाला को-ऑर्ड सेट पहना और आनंद ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. ईशा की ड्रेस से मैचिंग आनंद की शर्ट में रेड कलर के क्रिस्टल लगे हुए थे.

Photo: Instagram@@ambani_update

आनंद का ये ब्लू लुक भी काफी स्टाइलिश है, ईशा अंबानी ने भी पति से मैचिंग ही ड्रेस पहन रखी है. ट्विनिंग करते हुए दोनों एक पावर कपल लग रहे हैं. 

Photo: Instagram@@ambani_update

ईशा अंबानी के पति आनंद का यह लाल गुलाब प्रिंट वाला कुर्ता और चूड़ीदार पजामा लुक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. चलते हुए वो काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनकी पर्सनैलिटी बिल्कुल हीरो वाली लग रही है.

Photo: Instagram@@ambani_update

 फैशन और स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करने से आनंद  कभी पीछे नहीं हटते हैं और इस सिंपल पीले कुर्ते और जैकेट में भी उनके अंदाज से रॉयल्टी झलक रही है.

Photo: Instagram@@ambani_update