30 Nov 2025
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania/hairbypratiksha
अंबानी परिवार की राजकुमार ईशा अंबानी हमेशा कुछ यूनिक पहने नजर आती हैं. उनका फैशन हमेशा ही अप-टू-डेट रहता है और बहुत से लोगों के लिए इंस्पिरेशन का काम करता है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे. ईशा अंबानी जैसे आउटफिट्स बहुत से सेलिब्रिटी पहने नजर आ चुके हैं.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
हाल ही में Flatlayby.aa की फाउंडर अंकिता अजबानी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए ईशा अंबानी का वो लहंगा चुना था, जो उन्होंने अपने भाई अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी में पहना था.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
अंकिता का मेहंदी लुक इतना यूनिक था कि वह कुछ ही सेकंड में आपका दिल जीत सकता है. उनका आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तब सबकुछ होश उड़ा रहा है.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
अंकिता ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए टू-पीस लहंगा पहना था. उनका पिंक कलर का प्रिंटेड टॉप सिल्क से बना था. बैकलेस ब्रालेट-स्टाइल टॉप में पीछे की तरफ टाई-अप डिटेलिंग थी.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
इस टॉप जो खास बनाता है वह सामने की तरफ बनी फ्रिंज डिटेलिंग थी, जिसकी हेमलाइन को कलरफुल टैसल से सजाया गया था. यह टैसल परांडी स्टाइल में बनी थी, जो टॉप को बोहेमियन टच दे रही थी.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
अंकिता ने इस टॉप को मल्टी-ह्यूड स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसमें अलग-अलग प्रिंट से भरे मिक्स-टोन बॉक्स डिटेलिंग थी.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
उनका लहंगा बहुत खूबसूरत था, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह उनका हेयरस्टाइल था. उन्होंने चोटी बनाई हुई थी, जिसे मल्टी कलर परांदी और हेयर स्ट्रिंग्स से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
इनमें शीशे, कौड़ी, लटकन और कई छोटी-छोटी चीजें लटकी हुई थीं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
अंकिता ने अपने लुक को भारी भरकम जूलरी के बजाय गोल्डन ईयर-कफ, और गोल्डन पत्तों के पैटर्न से बने बाजुबंद पहनकर कंप्लीट किया.
Photo: Instagram/@hairbypratiksha
बता दें, ईशा का आउटफिट भी हूबहू ऐसा ही था. हालांकि, उनके टॉप का कलर ब्राउन था. ईशा ने इसे जिस तरह से स्टाइल किया था वह बिल्कुल अलग था.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
ईशा अंबानी के लिए यह आउटफिट सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था और यह तोरणी ब्रांड का है. अंकिता ने भी तोरणी ब्रांड का ही लहंगा पहना है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania