27 Oct 2025
Photo: Instagram/@namratasoni
अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी हर मोमेंट को अपने स्टाइल और फैशनेबल अंदाज से जानदार बना देती हैं. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक में वो कमाल लगती हैं.
Photo: Instagram/@Anitashroffadajania
हाल ही में जहां ईशा के बर्थडे सेलिब्रेशन से उनकी कुछ सिजलिंग और खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं, वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@biancaa_bee
ईशा का ये वीडियो तब का है जब वह अंबानी परिवार की दिवाली पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं.
Photo: Instagram/@namratasoni
उनकी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह साड़ी पहन मेकअप कराती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@namratasoni
दिवाली पार्टी के लिए ईशा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ग्रीन कलर की बंधेज साड़ी चुनी. उनकी साड़ी पर पिंक कलर के कमल के फूल और पीले फूल बने हैं, जो उसकी खूबसूरती बढ़ाने का काम कर रहे थे.
Photo: Instagram/@namratasoni
ईशा की साड़ी पर गोल्डन कलर के धागों से कढ़ा फूलों वाला चौड़ा बॉर्डर भी था, जो इसे रॉयल टच देने का काम कर रहा था. उन्होंने साड़ी को लाल रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/@namratasoni
अंबानी परिवार की लाडली की बात हो और खास जूलरी ना हो, ये होना थोड़ा मुश्किल है. ईशा ने अपने दिवाली लुक में चमक लाने के लिए रूबी, डायमंड और मोती जड़ा खूबसूरत हार और मैचिंग इयररिंग्स पहने.
Photo: Instagram/@namratasoni
ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप किया. हेयरस्टाइल की बात करें तो ईशा ने मिडिल पार्टिंग करते हुए अपने आधे बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था.
Photo: Instagram/@namratasoni
ईशा का ये दिवाली पार्टी लुक उनके रॉयल अंदाज को और ज्यादा एलिवेट कर रहाहै. वह इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram/@namratasoni