09 Dec 2025
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
ईशा अंबानी जब भी किसी इवेंट में नजर आती हैं, तो फैशन अलग लेवल पर पहुंच जाता है. कभी ट्रेडिशनल वीयर में तो कभी हाई-फैशन डिजाइनर ड्रेसेस में वो हमेशा ऐसा लुक चुनती हैं जिसे लोग बस देखते ही रह जाएं.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
उनकी लेटेस्ट फोजोट भी कुछ ऐसा ही साबित करती हैं. इस बार ईशा ने एक बेहद खूबसूरत ग्रीन ड्रेस पहनकर अपने ग्लैम गेम का नया लेवल दिखाया, जिसे देखकर फैशन लवर्स दीवाने हुए जा रहे हैं.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
इस बार ईशा ने अपना देसी और कैजुअल स्टाइल छोड़कर पूरा ग्लैम लुक चुना. उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की सिल्क मिनी ड्रेस पहनी थी.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
इस गोल हाई नेकलाइन वाली मिनी ड्रेस की फिटिंग लूज थी, जो ईशा को रिलैक्स रहने का मौका दे रही थी. इसकी फुल स्लीव्स से लेकर शोल्डर स्ट्रक्चर और मिनी हेमलाइन तक सब कुछ बहुत ही परफेक्ट था.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
ईशा अंबानी का ये आउटफिट मशहूर ब्रांड सेंट लॉरेंट का है और इसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
ये ड्रेस 4,550 डॉलर यानी लगभग 4,09,105 रुपये की है. जी हां, सिर्फ ड्रेस की कीमत ही चार लाख से ऊपर है.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
ईशा ने इस ग्रीन ड्रेस को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने नेटेड स्टॉकिंग्स और ब्रास से बना गोल्डन हार्ट-शेप्ड मिनौडियर क्लच एड किया, जिसे देखकर हर कोई बस वाह कह उठा.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar
उन्होंने पंप हील्स पहने हुए थे, जिन्होंने लुक में एक सॉफ्ट और एलिगेंट टच जोड़ा. ईशा ने अपने लुक को कॉम्पीमेंट करने के लिए गोल्डन ब्रैसलेट्स और गोल्डन इयररिंग्स पहने, जिनसे उनके लुक में ग्लैमर और बढ़ा दिया.
Photo: Instagram/@tanvichemburkar