जया बच्चन स्टाइल में साड़ी ड्रेप कर सजीं ईशा अंबानी, कीमती इयररिंग्स-क्लिप से लुक बना रॉयल 

08 Dec 2025

Photo: Instagram/@anaitashroffadajania/YogenShah

अपने स्टाइल और फैशन से हमेशा सबका मन मोह लेने वाली अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने फिर एक बार कमाल कर दिया.

Photo: Instagram/@hungvanngo

मुंबई में 5 दिसंबर को हुए स्वदेश के स्टार-स्टडेड इवेंट में ईशा अंबानी फिर अपने ग्रेसफुल और पावरफुल अंदाज में नजर आईं.

Photo: Instagram/@hungvanngo

उनका ट्रेडिशनल लुक इंडियन क्राफ्ट और हेरिटेज की खूबसूरती को दिखाता है. इस खूबसूरत लुक की तस्वीरें बॉलीवुड की टॉप स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो मिनटों में ही वायरल हो गईं.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

ईशा ने इवेंट के लिए स्वदेश ऑनलाइन की एक खूबसूरत हैंडक्राफ्टेड गोल्ड-टोन साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में हल्की स्ट्राइप्ड डिटेलिंग और एक रिच, लग्जरी फिनिश थी, जिसने इसे बेहद एलिगेंट बना दिया था.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

उनके लुक की सबसे खास बात इसका हाई-नेक ब्लाउज था. इस ब्लाउज पर गहरी कढ़ाई, सुंदर टेक्सचर्ड मोटिफ्स और बेहद नाजुक हैंडवर्क किया गया था.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

इसका स्लीवलेस डिजाइन इस ट्रेडिशनल आउटफिट को एक मॉडर्न टच दे रहा था, जिससे पूरे लुक में ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन बना.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए ईशा ने इंडियन जूलरी पहनी थी, जिसमें ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस, खूबसूरत कलरफुल झुमके और बारीक डिजाइन वाला हेयर एक्सेसरी शामिल थे.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

उनका ये लुक ट्रेडिशनल होने के साथ ही बेहद रॉयल भी लगा. उनका स्लीक लो बन हेयरस्टाइल पूरे लुक को और भी रॉयल बना रहा था.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

मेकअप की बात करें तो इस खूबसूरत साड़ी के साथ उन्होंने सॉफ्ट और रिफाइंड मेकअप कराया था, जिससे फोकस उनके आउटफिट के आर्टिसनल डिटेल्स पर ही बना रहा.

Photo: Instagram.@anaitashroffadajania

उनके लुक की एक खास बात ये भी थी कि ईशा ने ये खास साड़ी जया बच्चन जैसे स्टाइल में पहनी थी. दरअसल, जिस तरह से साड़ी को ड्रेप किया गया था, वैसा ड्रेप पहने जया बच्चन पहने दिख चुकी हैं. 

Photo: Instagram.@YogenShah