21 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
गिर के शांत और पवित्र माहौल में अंबानी परिवार ने नए शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की. इस धार्मिक मौके पर अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड सितारे और मशहूर क्रिकेटर भी शामिल हुए, जिससे पूजा और भी खास बन गई.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
पूजा में ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पीरामल और अपने जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा के साथ नजर आईं. दोनों ने मिलकर पूजा-अर्चना की और आरती भी उतारी.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
लेकिन इस बीच जो पल सबसे ज्यादा दिल जीतने वाला था, वो था नन्ही आदिया का अपने पिता के साथ का प्यारा सा मोमेंट, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
वायरल हो रहे वीडियो में आदिया अपने पापा आनंद की गोद में दिख रही है. आनंद पहले उसे प्यार से उठाते हैं और उसके गाल पर किस करते हैं.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
इसके बाद आदिया उनके गले में लिपट जाती है. ये पल इतना प्यारा था कि जिसने भी देखा, वह मुस्कुराए बिना नहीं रह सका.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
वीडियो में ईशा से लेकर छोटी आदिया तक सभी को खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा गया. ईशा अंबानी ने बेज रंग का खूबसूरत कुर्ता पहना था.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
ईशा के कुर्ते पर सफेद क्रिस्टल से डिजाइन बनाया गया था. उन्होंने अपना लुक काफी सिंपल रखा और हल्का मेकअप किया. उन्होंने कानों में छोटे-छोटे हार्ट शेप्ड डायमंड इयररिंग्स पहने, जो उन पर बहुत जंच रहे थे.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
क्यूट आदिया लाल रंग के लहंगा-चोली में बिल्कुल छोटी सी गुड़िया लग रही थी. वहीं आनंद पीरामल ने नेवी ब्लू रंग का कुर्ता पहना था जिस पर सफेद ज्योमेट्रिक पैटर्न बना था.
Photo: Instagram/@yogenshah(Screengrab)
आनंद ने नेवी ब्लू कुर्ते को सफेद पायजामा और नेहरू जैकेट के साथ मैच किया, जो उन पर बहुत अच्छा लग रहा था.
Photo: Instagram/@yogenshah