बेटी आदिया और सास संग ठुमकीं ईशा अंबानी, लहंगा-चोली में दिखीं पीरामल खानदान की तीन पीढ़ी

27 Sep 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

जब बात त्योहार मनाने और फैशन की आती है, तो अंबानी परिवार का हमेशा अलग और खास अंदाज देखने को मिलता है. इस साल एंटीलिया में रखे गए नवरात्रि सेलिब्रेशन में सिर्फ गरबा और भक्ति ही नहीं, बल्कि पारंपरिक कपड़ों का भी शानदार कलेक्शन देखने को मिला.

Photo: Insatgram/@YogenShah

अंबानी परिवार के सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगे गुजराती स्टाइल आउटफिट्स पहने हुए थे. वायरल वीडियो में सबका ध्यान आउटफिट्स के साथ ही कुछ खास फैमिली मोमेंट्स पर भी गया.

Photo: Insatgram/@YogenShah

जहां नीता अंबानी पोती वेदा अंबानी के साथ डांडिया खेलती नजर आईं, वहीं राधिका ने भी अपने पिता विरेन मर्चेंट के साथ जमकर गरबा खेला. ऐसा ही एक पल ईशा अंबानी ने अपनी बेटी और सास डॉ. स्वाति पीरामल के साथ एंजॉय किया.

Photo: Insatgram/@YogenShah

दरअसल, ईशा अंबानी खूबसूरत गुजराती लहंगा पहने अपनी नन्ही राजकुमारी आदिया और सास स्वाति के साथ गरबे की धुन पर ठुमकती दिखाई दीं.

Photo: Insatgram/@YogenShah

ईशा, उनकी बेटी आदिया और उनकी सास का ये प्यारा सा पल कैमरे में कैद हुआ और सभी का दिल भी जीत ले गया. इस दौरान तीनों को खूबसूरत लहंगा-चोली पहने देखा गया.

Photo: Insatgram/@YogenShah

ईशा अंबानी के लुक की बात करें तो उन्होंने नीले, गुलाबी और नारंगी रंगों वाला सुंदर लहंगा पहना था, जिसे क्लासिक गमथी डिजाइन से सजाया गया था. लहंगा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस पर गोल्डन मोतियों और सीक्वेंस की कढ़ाई की गई थी.

Photo: Insatgram/@YogenShah

उनकी स्कर्ट पर किया गया मिरर वर्क इसमें त्योहार वाली चमक ला रहा था.  उन्होंने अपने लुक को गोल्ड और डायमंड जूलरी  से कंप्लीट किया और बालों में सफेद गजरे के फूल लगाए, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.

Photo: Insatgram/@YogenShah

ईशा की सास डॉ. स्वाति पीरामल ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था. उनके लहंगे की स्कर्ट पर जगह-जगह गाय बनी थीं और नीचे चौड़ा बॉर्डर भी था. उन्होंने गले में हार, कानों में मैचिंग झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.

Photo: Insatgram/@YogenShah

आदिया की बात करें तो उसे ऑरेंज कलर की लहंगा-चोली पहने देखा गया. उसकी लहंगे की स्कर्ट पर पिंक कलर का पैच वर्क था.  इसके साथ ही उसके लुक में शाही अंदाज जोड़ने के लिए पन्ने का हार पहनाया गया था.

Photo: Insatgram/@YogenShah