ईशा अंबानी ने 'बैड्स..' प्रीमियर पर थाई हाई स्लिट गाउन पहन बढ़ाया ग्लैमर, इतनी है कीमत

19 Sep 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

आर्यन खान की फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एंट्री ली.

Photo: Instagram 

दोनों ने ही अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींच रही थीं, लेकिन ईशा अंबानी का आउटफिट अलग ही चमक रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

ईशा अंबानी ने इवेंट के लिए एक खूबसूरत आइवरी (ऑफ-वाइट) स्पायरल लेस ड्रेस पहनकर बेहद प्यारा और रोमांटिक लुक कैरी किया.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस विदआउट स्लीव्स और फ्लोर लेंथ ड्रेस में सीपियों जैसे रफल्स और प्लीट्स थे, जो इसे खूबसूरत टेक्शचर दे रहे थे. ये ड्रेस @hardingegeorgia की थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

जहां ड्रेस पर लगी वाइट लेस इसे क्लासिक और एलिगेंट टच दे रही थी, वहीं इसका थाई हाई स्लिट कट ईशा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था. ये कट उन्हें ग्लैमरस बनाने के साथ ही उनकी ड्रेस को मॉडर्न और स्टाइलिश भी बना रहा था.

Photo: Instagram 

ईशा का ये खूबसूरत आउटफिट देखकर किसी को भी लगेगा कि ये बहुत महंगा होगा, लेकिन बता दें ये उनका बाकी लुक्स के मुकाबले महंगा नहीं है. ईशा के इस ड्रेस की कीमत 64,200 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah

ईशा ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर के फ्लोरल इयररिंग्स और गोल्डन क्लच कैरी किया, जो उनके पूरे लुक में शिमर जोड़ रहा था.  

Photo: Instagram/@YogenShah

ईशा ने @gianvitorossi के बरगंडी साबर ट्रिम्ड ऑर्गेना पंप पहने हुए थे, जो उनके लुक एलिवेट कर रही थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

दूसरी तरफ, नव्या नवेली नंदा रेड कार्पेट पर एक बोल्ड क्रिमसन पैंटसूट पहने नजर आईं. पैंटसूट में बॉस लेडी वाइब्स फ्लॉन्ट करती नव्या बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@YogenShah