25 Dec 2025
Photo: Instagram/@reliancefoundation
ईशा अंबानी को अक्सर शानदार डिजाइनर आउटफिट्स और लग्जरी एक्सेसरीज पहने देखा जाता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने साबित कर दिया कि स्टाइलिश दिखने के लिए हेवी आउटफिट्स और जूलरी जरूरी नहीं होते.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
रिलायंस फाउंडेशन के एक खास इवेंट में ईशा बेहद सिंपल और कैजुअल लुक में नजर आईं और हर किसी का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram/@anaitashroffadjania
वह हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन के Education and Sports for All Day इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में 680 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे. उन्होंने इवेंट में बच्चों के साथ मस्ती की और क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
सामने आई तस्वीरों में ईशा बच्चों और सैंटा क्लॉज के साथ मुस्कुराते और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बच्चों के साथ 'जिंगल बेल्स' भी गाया. इस खास मौके के लिए ईशा ने बेहद सिंपल लुक कैरी किया.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
इवेंट के लिए उन्हें वाइट विक्टोरियन-स्टाइल टॉप पहने देखा गया, जो बेहद लाइट कॉटन फैब्रिक से बना था. टॉप में हाई रफल नेकलाइन, जो इसे स्टाइलिश लुक दे रही थी.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
इसके साथ ही उनके टॉप के शोल्डर पर लेस वाला डिजाइन था और इसकी पफ स्लीव्स भी ईशा के लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
उन्होंने इस टॉप को ब्लू वॉश्ड मॉम-फिट जींस के साथ पेयर किया था, जो लुक को कैजुअल और कंफर्मटेबल बना रहा था. ईशा ने अपने लुक को सिंपल रखने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
अगर आपको ईशा अंबानी का टॉप पसंद आया है और उसकी कीमत जानना चाहते हैं, तो बता दें कि ये टॉप Rails ब्रांड का है. इसकी कीमत 238 डॉलर, यानी करीब 20,500 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
उन्होंने वाइट स्नीकर्स पहने ताकि वह कंफर्टेबली बच्चों के साथ मस्ती कर पाएं. इसके साथ उन्होंने ब्राउन बेल्ट और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके आउटफिट में हल्का सा एलिगेंट टच जोड़ दिया.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
ईशा ने मेकअप भी बिल्कुल नेचुरल और सॉफ्ट रखा. ईशा की न्यूड लिपस्टिक उनके चेहरे पर फ्रेश लुक दे रही थी. वहीं बालों को उन्होंने मिडिल पार्टिंग के साथ हल्के कर्ल्स में खुला छोड़ा, जो उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा था.
Photo: Instagram/@reliancefoundation